Watch: पैपराजी के साथ Jaya Bachchan ने किया कुछ ऐसा बर्ताव, देखकर दंग रह गए सभी, देखें मजेदार वीडियो
Jaya Bachchan On Paps: जया बच्चन अक्सर पैपराजी पर उनकी फोटो क्लिक किए जाने को लेकर गुस्सा करती नजर आती हैं. लेकिन हाल ही में एक इवेंट में पहुंची जया बच्चन पैप्स के साथ मस्ती मजाक करती नजर आईं.
![Watch: पैपराजी के साथ Jaya Bachchan ने किया कुछ ऐसा बर्ताव, देखकर दंग रह गए सभी, देखें मजेदार वीडियो Jaya Bachchan wins the internet with her rare fun interaction with paparazzi Watch: पैपराजी के साथ Jaya Bachchan ने किया कुछ ऐसा बर्ताव, देखकर दंग रह गए सभी, देखें मजेदार वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/03/05e554e554476dbb9afb5464ceabc82a1677813794082368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jaya Bachchan On Paps: एक्ट्रेस जया बच्चन अक्सर पैपराजी से नाराज नजर आती हैं लेकिन हाल ही में उनका एक अलग ही अवतार देखने को मिला. जया बच्चन अक्सर पैपराजी पर उनकी फोटो क्लिक किए जाने को लेकर गुस्सा करती नजर आती हैं. लेकिन हाल ही में एक इवेंट में पहुंची जया बच्चन पैप्स के साथ मस्ती मजाक करती नजर आईं.
हाल ही में जया बच्चन फैशन डिजाइनर डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला के न्यू कलेक्शन के लॉन्च में शामिल हुईं. इस दौरान उन्हें वहां मौजूद फोटोग्राफरों के साथ एक मजेदार बातचीत करते हुए देखा गया. इतना ही इस दौरान उन्होंने उनके साथ फोटो भी क्लिक करवाई. हालांकि, जया बच्चन ने उन्हें कोई निर्देश नहीं देने के लिए कहा, इससे पहले कि उन्होंने उनके लिए पोज देने का फैसला किया.
इस दौरान का वीडियो सामने आया है जिसमें जया बच्चन कहती नजर आ रही हैं कि उन्हें इवेंट्स में फोटो खिंचवाने में कोई आपत्ति नहीं है. खासतौर पर जब वो तैयार होकर आई हैं, लेकिन जब उनकी इजाजत के बिना और कहीं बाहर चुपके-चुपके फोटो खींचते हैं तो उनको अच्छा नहीं लगता.
View this post on Instagram
नहीं है फोटो खिंचवाना पसंद
जया बच्चन के बच्चों, अभिनेता अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा ने कॉफी विद करण सीजन 6 के दौरान खुलासा किया कि उनकी मां को क्लिक करना क्यों पसंद नहीं है. दिग्गज अभिनेत्री इसे अनादर का एक बड़ा संकेत मानती हैं. अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा ने यह भी खुलासा किया कि जया बच्चन बेहद क्लॉस्ट्रोफोबिक हैं और उन्हें भीड़ का सामना करना मुश्किल लगता है. इतने सारे अनजान चेहरों से घिरे होने पर वरिष्ठ अभिनेत्री घबराने लगती है, खासकर किसी जगह में प्रवेश करते या बाहर निकलते समय. पपराज़ी संस्कृति के प्रति अभिनेत्री-सांसद की तीव्र नापसंदगी के पीछे यह भी एक और प्रमुख कारण है.
यह भी पढ़ें- नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से रिजेक्ट हो गए थे मनोज बाजपयी, बताया- सुसाइड के आने लगे थे विचार...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)