Jaya Amitabh Love Story: अप्रैल के महीने की 9 तारीख को बंगाली परिवार में जन्मी एक लड़की आज पूरे देश में अपने काम की बदौलत जानी जाती है. लंबे बाल...दो चोटी..छोटा सा कद.. प्यारी सी मुस्कान और लाजवाब सादगी लिए अपने करियर की शुरुआत करने वाली इस लड़की की जिंदगी में फिल्मी दुनिया का एक ऐसा शख्स है, जिसके लिए देशभर की हजारों लड़कियां पलकें बिछाए बैठती थीं. किस्मत का खेल देखिए जनाब, वह शख्स इनके नसीब में था, जो किसी तीसरे की मौजूदगी के बाद भी इन्हें ही मिला. हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की गुजरे जमाने की बंगाली ब्यूटी जया भादुड़ी और उनके प्यार-पति अमिताभ बच्चन की. रेखा की मौजूदगी के बावजूद बिग बी कैसे हमेशा-हमेशा के लिए जया के हुए, यह कहानी बेहद दिलचस्प है. चलिए आज अभिनेत्री के जन्मदिन पर उनकी जिंदगी की इस कहानी से आपको रूबरू कराते हैं...
ऐसे हुआ जया-अमिताभ का 'परिचय'
9 अप्रैल 1948 को अपने परिवार की 'गुड्डी' बनकर जन्म लेने वाली जया भादुड़ी ने 15 साल की उम्र में सिनेमा की दुनिया में ऐसा नाम कमाया कि लोग आज भी उनके दमदार अभिनय की तारीफ करते नहीं थकते हैं. 'गुड्डी' से बतौर लीड अभिनेत्री शुरुआत करने वाली जया बच्चन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह कभी 'अनामिका' बनीं तो कभी अपना 'परिचय' देकर स्क्रीन पर ऐसा 'शोर' मचाया कि सभी को उनके अभिनय पर 'अभिमान' हो गया. फिल्मी पर्दे पर अपार सफलता और ढेरों अवॉर्ड पाने वाली जया भादुड़ी की जिंदगी में 'एक नजर' का प्यार हुआ और उसी वक्त 'कोरा कागज' सा अपना दिल एंग्री यंग मैन अमिताभ को दे बैठीं.
छोटी सी उम्र में डेब्यू
जया बच्चन और अमिताभ की इश्क की दास्तां की शुरुआत साल 1970 में उस वक्त हुई, जब दोनों की मुलाकात पहली बार पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट में हुई. हालांकि, फिल्मी पर्दे पर सफलता को 'ईद के चांद' की तरह खोज रहे अमिताभ के दिल में जया ने दस्तक एक मैगजीन में छपे फोटो से दे दी थी. बिग बी का करियर जहां हिचकोले खा रहा था, वहीं जया उस जमाने की सुपरस्टार थीं. हालांकि, दोनों के दिल में एक-दूसरे के लिए प्यार की ऐसी चिंगारी फूटी कि अमिताभ और जया की जवानी एक-दूसरे की दीवानी हो गई. दोनों की मुलाकातों का सिलसिला बढ़ने लगा और 'जंजीर' के हिट होते ही जया और अमिताभ के प्यार में पड़ी बेड़ियां टूट गईं.
इस शर्त ने जया को बनाया अमिताभ की पत्नी
'जंजीर' के सुपरहिट होते ही अमिताभ के करियर को ऐसा किनारा मिला, जिसे उन्हें फिर कभी छोड़ने की जरूरत ही नहीं पड़ी. जया और बिग बी अपनी फिल्म की सफलता का जश्न मनाने लंदन जाना चाहते थे और इसी पल में वह हुआ, जिसने दोनों को जन्म-जन्म के बंधन में बांध दिया. दरअसल, अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन जी ने लंदन जाने के प्रस्ताव पर हामी भरने पर एक शर्त रखी, जिसने उनका संबंध सात जन्मों का कर दिया. दरअसल, बिग बी के पिता ने साफ कहा था कि अगर विदेश जाना है तो पहले शादी करो, फिर चले जाना. अमिताभ ने भी पिता की आज्ञा का पालन किया और 1973 में जया के साथ शादी रचाई. बस फिर क्या था, दोनों का रिश्ता मजबूत होता चला गया. हालांकि, एक दौर ऐसा भी आया, जब इस रिश्ते में एक और अभिनेत्री की जिंदगी का 'सिलसिला' जुड़ा और बिग बी जया से दूर होने लगे.
रेखा की एंट्री से शुरू हुआ 'सिलसिला'
जया और अमिताभ के रिश्ते में शादी के तीन साल बाद रेखा ने फिल्म 'दो अनजाने' से एंट्री मारी थी. बिग बी और रेखा की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री हिट होने के साथ ही दोनों के बीच ऑफ स्क्रीन पर इश्क की खिचड़ी पकने लगी थी. दुनिया की नजरों से छिपाकर रखे गए रिश्ते का खुलासा साल 1981 में आई फिल्म 'सिलसिला' की शूटिंग के दौरान हुआ. फिल्म में रेखा संग 'देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुए...' गाते-गाते अमिताभ और उनके रिश्ते की भनक जया बच्चन को लगी और वह अपना आपा खो बैठीं. यश चोपड़ा ने इस फिल्म की कास्टिंग कुछ इस तरह से की थी कि माने रियल लाइफ में चल रहा यह 'सिलसिला' पर्दे पर आ पहुंचा हो. हालांकि, जया बच्चन ने अमिताभ की गैर मौजदूगी में ऐसा कदम उठाया कि बिग बी और रेखा की मोहब्बत का वह सिलसिला एक ही रात में खत्म हो गया. वह क्या था, चलिए जानते हैं..
जब जया बच्चन ने अपना रिश्ता बचाने के लिए उठाया कदम
वह कहते हैं न 'ये इश्क की आग है जनाब...पानी डालने से भी भड़क उठती है, इश्क में डूबे हर शख्स को तन्हाई झेलनी पड़ती है..' कुछ ऐसा ही अमिताभ और रेखा की प्रेम कहानी में भी हुआ. दरअसल, एक बार जब अमिताभ शूटिंग की वजह से बाहर गए थे, तब जया ने रेखा को अपने घर डिनर पर बुलाया. डरी-सहमी रेखा जब अमिताभ के घर पहुंचीं तो जया ने उनसे खूब बातचीत की, लेकिन कहानी में फिर ऐसा ट्विस्ट आया, जिसने जया के बसेबसाए घर को टूटने से बचा लिया. दरअसल जब जया रेखा को बाहर छोड़ने गईं तो उन्होंने उनसे साफ कह दिया, 'चाहे कुछ भी हो जाए, मैं अमित को नहीं छोड़ूंगी.' बस यह बात सुनकर रेखा के पैरों तले जमीन खिसक गई और उन्होंने अमिताभ का साथ पाने के सपने को हमेशा-हमेशा के लिए छोड़ दिया.
Oops मोमेंट का शिकार हुईं जैकलीन फर्नांडिस, हवा में उड़ती ड्रेस ने बढ़ाई एक्ट्रेस की दिक्कत