3 बच्चों के पिता से प्यार और शादी! जानें फिर भी क्यों नहीं हुई जया प्रदा के लाइफ की हैप्पी एंडिंग
Jaya Prada Shrikant Nahata Love Story: जया प्रदा ने फिल्म निर्माता श्रीकांत नाहटा से शादी की थी, लेकिन इसके बाद भी वो जीवनभर अकेली रहीं. आखिर क्यों? आइए जानते हैं...
Jaya Prada Shrikant Nahata Marriage: अपनी अदाकारी और खूबसूरती से सभी का दिल जीतने वालीं जया प्रदा ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. फिल्मों में नाम कमाने के बाद जया प्रदा ने पॉलिटिक्स में अपनी किस्मत आजमाई और वो सफल भी हुईं. हालांकि ये बात और है कि जया प्रदा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहीं. जया प्रदा ने 70-80 के दशक में खूब हिट फिल्में दी और सभी बड़े सितारों के साथ काम किया. जया ने 12 साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था.
फिल्म निर्माता से की शादी
तेलुगू फिल्मों से अपना करियर शुरू करने वालीं जया को असल मायने में पहचान बॉलीवुड में आकर ही मिली थी. जया प्रदा के लिए साल 1984 सबसे लकी रहा था. इस साल उनकी सुपरहिट फिल्म 'तोहफा' आई थी, जिसमें वो जितेन्द्र और श्रीदेवी के साथ नजर आई थीं. इस फिल्म के बाद जया प्रदा रातोंरात स्टार बन गई थीं. फिल्मों में नाम कमाने के बाद 1986 में जया प्रदा ने फिल्म निर्माता श्रीकांत नाहटा से शादी की. जया, श्रीकांत नाहटा की दूसरी पत्नी थीं.
नहीं मिला पत्नी का दर्जा
दरअसल, इससे पहले श्रीकांत की शादी चंद्रा से हुई थी और वे पहले से ही तीन बच्चों के पिता थे. जाया और श्रीकांत की शादी काफी विवादों में रही थी, क्योंकि उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही एक्ट्रेस से शादी रचा ली थी. 1988 के बाद जया फिल्मों में कम नजर आने लगीं. कहते हैं कि सात फेरे लेने और सभी नियम कानून से शादी करने के बाद भी एक्ट्रेस को कभी पत्नी का दर्जा नहीं मिला. जया पर्दा की आज भी खुद की कोई संतान नहीं है. दरअसल, जया तो मां बनना चाहती थीं, लेकिन श्रीकांत इसके लिए राजी नहीं थे. हालांकि जया ने अपनी छोटे बहन के बेटे को गोद लिया है. फिलहाल वे राजनीति से दूर चल रही हैं.
ये भी पढ़ें:
'कुत्ते' को लेकर एक्साइटेड हैं अर्जुन कपूर, बोले- 'उम्मीद है मैंने जो किया है लोग उसे पसंद करेंगे'