नई दिल्ली: अभिनेत्री और पूर्व राज्यसभा सदस्य जया प्रदा ने समाजवादी पार्टी सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान पर हमला बोला है. उन्होंने ये हमला बेहद मज़ाकिया अंदाज़ में बोला. महिला कॉपरेटिव बैंक के कार्यक्रम में रायपुर पहुंची जया ने आजम की तुलना फिल्म 'पद्मावत' के खिलजी से कर डाली.


फिल्म 'पद्मावत' के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं जब-जब मैं ये फिल्म देखती थी तब उसमें खिलजी का किरदार मुझे आजम खान की याद दिलाता था. फिल्म में कैसे महारानी खिलजी से लड़ने के लिए तैयार हुई थीं. ठीक वैसे ही जब मैं चुनाव लड़ रही थी तब मुझे इनका सामना करना पड़ा था. उन्होंने मुझे कितना परेशान किया ये सब फिल्म देखने के बाद मुझे दोबारा याद आ गया."





जया प्रदा और आजम खान की पुरानी खींचतान है. इसकी वजह जया प्रदा का आजम खान के गृहनगर रामपुर से चुनाव लड़ना रहा है. 2004 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने जया प्रदा को टिकट दिया और वो चुनाव जीत गईं.


फिल्म पद्मावत के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म की रीलीज से पहले जनता में दो डिवीजन थे. पर मेरा ये कहना है कि जिन्होंने पद्मावत नहीं देखी उन्हें जरूर देखनी चाहिए. डॉयरेक्टर संजय लीला भंसाली ने इसे बेहद खूबसूरत तरीके से बनाया है.


बीजेपी से जुड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, "मैं कभी किसी को मना नहीं करती लेकिन इस बार अगर किसी पार्टी में जाऊंगी तो बहुत सोच समझ के जाऊंगी. ऐसी पार्टी का हिस्सा बनने में मुझे खुशी होगी जहां एक खास जगह बनती हो. अगर मुझे बीजेपी में जाने का मौका मिल जाए तो जरूर जाउंगी."


साथ ही उन्होंने रजनीकांत की नई पार्टी बनाने पर भी बात की. जया प्रदा ने कहा कि बॉलीवुड महकमे से राजनीति में आने वाली शायद मैं पहली शख्स थी. उन्होंने कहा कि अब रजनीकांत और कमल हासन ने इसमें एंट्री का ऐलान किया है मैं दोनों का स्वागत करती हूं.