जीते जी श्रीदेवी से रहा 36 का आंकड़ा, एक्ट्रेस की मौत के बाद क्या बोलीं थीं जया प्रदा
Jaya Prada On Sridevi Death: श्रीदेवी और जयाप्रदा में भले ही जीते जी कोल्ड वॉर रहा हो, लेकिन श्रीदेवी के निधन के बाद जयाप्रदा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके उनको याद किा था.
![जीते जी श्रीदेवी से रहा 36 का आंकड़ा, एक्ट्रेस की मौत के बाद क्या बोलीं थीं जया प्रदा jayaprada reaction on sridevi death says she feeling alone after her death जीते जी श्रीदेवी से रहा 36 का आंकड़ा, एक्ट्रेस की मौत के बाद क्या बोलीं थीं जया प्रदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/23/ee1ba51d48adf64cd5c00e1a95d1aead1713869940510920_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jayaprada Reaction On Sridevi Death: श्रीदेवी ने अपनी अदाकारी के साथ-साथ खूबसूरती से भी सभी को दीवाना बनाया था. भले ही श्रीदेवी आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्में आज भी फैंस देखना पसंद करते हैं. एक्ट्रेस के अचानक हुए निधन से सभी को सदमा लगा था. जिस वक्त फिल्मी दुनिया में श्रीदेवी का डंका बज रहा था, उसी वक्त उनको टक्कर देने के लिए बी-टाउन में जयाप्रदा की एंट्री हुई. जयाप्रदा में भी टैलेंट की कमी नहीं थी. हालांकि दोनों के बीच कोल्डवॉर रही, लेकिन श्रीदेवी ने निधन के बाद जयाप्रदा ने उनके लिए क्या था, चलिए जानते हैं.
जयाप्रदा और श्रीदेवी की एक्टिंग के दीवाने थे फैंस
जिस तरह से श्रीदेवी की एक्टिंग पसंद की जाती थी, उसी तरीके से लोग जया प्रदा के भी दीवाने थे. दोनों के बीच तगड़ा कॉम्पिटीशन था. लेकिन श्रीदेवी और जया प्रदा एक दूसरे को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती थीं. दोनों के बीच 36 का आंकड़ा था. श्रीदेवी और जया प्रदा ने लगभग आठ फिल्मों में एकसाथ काम किया था, लेकिन फिर भी उनके बीच बात नहीं होती थी. दोनों के हीरो रहे जीतेन्द्र और राजेश खन्ना ने कई बार उनकी आपस में बात कराने की कोशिश भी की, लेकिन असफल रहे.
जब सफल नहीं हुई जीतेन्द्र की वह कोशिश
श्रीदेवी और जया प्रदा एक-दूसरे से नजरें चुराती थीं. कहा जाता है कि फिल्म मकसद की शूटिंग के दौरान राजेश खन्ना और जीतेन्द्र ने उनको कमरे में बंद कर दिया था, ताकि उनकी आपस में बात हो सके. लेकिन काफी समय के बाद जब दरवाजा खोला गया तो दोनों अलग-अलग कोने में बैठी हुईं थीं. दरअसल यह कोल्ड वॉर फिल्म 'नागिन' के दौरान शुरू हुई.
निधन के बाद जयाप्रदा ने श्रीदेवी को किया याद
नागिन फिल्म श्रीदेवी से पहले जया प्रदा को ऑफर की गई थी, लेकिन बाद में इसकी लीड एक्ट्रेस श्रीदेवी बनीं. हालांकि जब श्रीदेवी की मौत हुई तो जया प्रदा ने उनको याद करते हुए दो पोस्ट किए थे. पहली पोस्ट में जयाप्रदा ने श्रीदेवी के साथ फोटो शेयर करके कैप्शन में लिखा था, 'आपकी मुस्कान हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेगी.'
जया प्रदा ने श्रीदेवी को बताया था परी
जया प्रदा ने इस पोस्ट में आगे श्रीदेवी को परी बताया था. उन्होंने लिखा, 'वह परी की तरह खूबसूरत थीं और आज उन्हीं के बीच पहुंच गई हैं. परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं'. एक रियलिटी शो के दौरान भी जया प्रदा ने कहा था, 'मैं उनको बहुत याद करती हूं, और अगर वह कहीं पर भी मेरी बात सुन रही हैं तो मैं कहना चाहूंगी कि काश हम आपस में बात कर सकते.'
यह भी पढ़ें: खूबसूरत एक्ट्रेस का दर्दनाक अंत, शराब के नशे में पति ने गोलियों से भून डाला, रूह कंपा देने वाली कहानी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)