Jayeshbhai Jordaar First Look: रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' का फर्स्ट लुक आज जारी कर दिया गया है. इसमें रणवीर सिंह का लुक बेहद अलग लग रहा है. उनका लुक इस कदर बदला-बदला नजर आ रहा है कि उन्हें पहचान पाना भी काफी मुश्किल लग रहा है.
रणवीर सिंह ने इस्टाग्राम पर अपनी इस लुक को शेयर किया है. उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा, 'जयेशभाई हैं एकदम जोरदार'. इस फर्स्टलुक में रणवीर सिंह पूरा तरह गुजराती रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. इस लुक में रणवीर ने पोल्का डॉट्स वाले एक संतरी और काले रंग की टीशर्ट पहनी है. इसमें उनके पीछे कई सारी महिलाएं खड़ी नजर आ रही हैं. रणवीर के पीछे खड़ी सभी महिलाएं घूंघट किए हुए दिख रही हैं.
आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन दिव्यांग ठक्कर कर रहे हैं जो कि एक गुजराती निर्देशक और लेखक हैं. ये उनकी पहली फिल्म है. फिल्म का निर्माण यशराज बैनर के तले हो रहा है. फिल्म को लेकर रणवीर ने एक बयान में कहा, मैं इस फिल्म से जुड़कर काफी खुश हूं. जयेश भाई एक बड़े दिल की फिल्म है. फिल्म का कॉन्सेप्ट भी बेहद अलग और खास है.
रणवीर ने अपनी इस फिल्म की अनाउंसमेंट भी मजेदार अंदाज में की थी. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें में रणवीर, निर्देशक दिव्यांग से पूछते हैं ''हैल्लो यंग मैन, नाम क्या है तुम्हारा..?'' इसके जवाब में निर्देशक कहते हैं कि ''मेरा नाम दिव्यांग ठक्कर है''. रणवीर उनसे पूछते हैं कि क्या तुमने इससे पहले कोई फिल्म डायरेक्ट की है तो इसके जवाब में दिव्यांग कहते हैं कि नहीं ये उनकी पहली फिल्म है.