Firecracker Song: रिलीज हुआ 'जयेशभाई जोरदार' का पहला गाना, फायरक्रैकर की तरह नाचते दिखे रणवीर
Firecracker Song: रणवीर सिंह स्टारर 'जयेशभाई जोरदार' का पहला गाना 'फायरक्रैकर' सोमवार को रिलीज हुआ. रणवीर ने 'फायरक्रैकर' नामक गाने का वीडियो साझा किया, जिसमें वह इधर-उधर घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं.
![Firecracker Song: रिलीज हुआ 'जयेशभाई जोरदार' का पहला गाना, फायरक्रैकर की तरह नाचते दिखे रणवीर Jayeshbhai Jordaar song Firecracker: Ranveer Singh busts out desi dance moves Firecracker Song: रिलीज हुआ 'जयेशभाई जोरदार' का पहला गाना, फायरक्रैकर की तरह नाचते दिखे रणवीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/25/532fc2b5d3a88e3030b40ce7e1eef432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Firecracker Song: रणवीर सिंह स्टारर 'जयेशभाई जोरदार' का पहला गाना 'फायरक्रैकर' सोमवार को रिलीज हुआ. रणवीर ने सोशल मीडिया पर 'फायरक्रैकर' नामक गाने का वीडियो साझा किया, जिसमें वह अपने जीवन में 'पटाखे' की सराहना करते हुए नाचते और इधर-उधर घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं.
गाने को विशाल ददलानी और शेखर रवजियानी ने गाया है और दोनों ने इसे कंपोज भी किया है. गाने के बोल कुमार और वायु ने लिखे हैं. रिलीज होते ही फैंस ने इस गाने को खूब प्यार देना भी शुरू कर दिया है. एक बार इस गाने में रणवीर सिंह का डांस स्किल और एनर्जी की जमकर तारीफ हो रही है. कुल 2 मिनट 38 सेकेंड के इस गाने में रणवीर देसी अवतार में झूमते नजर आ रहे हैं. इसमें उनके साथ गांव की महिलाएं भी खूब थिरकती नजर आ रही हैं.
एक फैन ने कमेंट किया, "विशाल ददलानी की दमदार आवाज जो इस गाने में धीरे-धीरे मेरा दिल पिघला देती है." एक अन्य प्रशंसक ने गीत की सराहना की और कहा, "विशाल-शेखर द्वारा रचित अद्भुत गीत महान कृति." एक प्रशंसक ने टिप्पणी की, "मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि वह कितनी आसानी से एक भूमिका में बदल जाता है. ये वही शख्स है जिसने खिलजी का किरदार निभाया था.”
अहम मुद्दे को उठाती है फिल्म
'जयेशभाई जोरदार' में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं और वो इस फिल्म के जरिए कई अहम मुद्दे उठाते दिख रहे हैं, जिनमें से कन्या भ्रूण हत्या एक सबसे अहम है. फिल्म में रणवीर, जयेशभाई के किरदार में हैं जो एक बेटी के पिता हैं और बोमन ईरानी सरपंच की भूमिका में हैं अपने बेटे जयेशभाई से एक बेटा चाहते हैं ताकि उनकी सरपंची की विरासत को आगे बढ़ाया जा सके. फिल्म 13 मई को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन दिव्यांग ठक्कर ने किया है. इसमें बोमन ईरानी, शालिनी पांडे, रत्ना पाठक शाह नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें:- Khatron Ke Khiladi 12: 'खतरों के खिलाड़ी' में नज़र आ सकते हैं मुनव्वर फारूकी और माहिका शर्मा, इन नामों की भी है चर्चा
ये भी पढ़ें:- VIP मूवमेंट के दौरान प्रतीक गांधी के साथ बदसलूकी, अभिनेता बोले- पुलिस ने कंधे से पकड़कर वेयरहाउस में ठूंस दिया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)