नीतीश के मंत्री महेश्वर हजारी ने रिया चक्रवर्ती को बताया 'विष कन्या', की CBI जांच की मांग
बिहार सरकार के मंत्री और जेडीयू नेता महेश्वर हजारी ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में बड़ा बयान दे डाला है. उन्होंने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को सुपारी किलर कह दिया है.
बिहार सरकार के मंत्री और जेडीयू नेता महेश्वर हजारी ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में बड़ा बयान दे डाला है. उन्होंने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को सुपारी किलर कह दिया है.
उन्होंने कहा, ''जिस तरह की घटनाएं इस तरह की पहले भी घटती थी और जितने भी प्रतिभावान व्यक्ति जो पूरे देश में जाते थे. वहां एक गैंग है उस गैंग के द्वारा ही ऐसा किया प्रतीत होता है उस गैंग को लगता होगा कि आगे कहीं उन्होंने को डाउन न किया जाए. वैसे लोगों की हत्या वहां कराई जाती रही हैं वहां, और उसी गैंग के द्वारा रिया चक्रवर्ती को एक साजिश के तहत सुशांत के निकट भेजा गया और इसे प्रेमजाल में फंसा कर एक फ़िल्म की भांति ही जिस तरह एक विषकन्या आकर सारा काम करती है उसी रोल में रिया आकर उसको डसने का काम किया है.''
महेश्वर हजारी ने कहा, ''सुशांत जो सभी चीजों में टैलेंटेड थे और इसके करोड़ो चाहने वाले हैं, जिस तरह लोगों ने मीडिया के माध्यम से आवाज उठाया है वो धन्यवाद के पात्र हैं. मीडिया अगर इन चीजों को हाइलाइट नही करती तो हमलोग ये मान लिए थे कि अब न्याय मिलना मुश्किल होगा लेकिन जब उनके पिता द्वारा मामला दर्ज कराया गया और सारी बातें सामने आई तो उससे लोगो में भी बौखलाहट दिखाई दिया इसलिए लोग सामने आए चाहे वो युवा हो या बिहार या देश के सभी लोगों की यही मांग है कि न्याय मिलना चाहिए.''
अंडरवर्ल्ड जैसे टीम करती है काम
उन्होंने कहा, जिस तरह से पार्टी में एक कमिटी होती है उसी तर्ज पर फिल्मी दुनिया में भी अंडरवर्ल्ड टाइप एक कमिटी है जो सरगना है वो वहां के स्थानीय राजनीतिक लोगों को चुनाव में मदद करते हैं क्योंकि उन्हें उस काम के लिए डोनेशन मिलता है और यहीं कारण है कि आज न्याय मंजिल तक जाता पर अभी तक मंजिल तक वहां की पुलिस नही पहुँच सकी है,हमे इसी कारण से वहां के पुलिस पर विश्वास नही होता जबतक इस मामले की सीबीआई जांच नहीं होती और हम सभी कोशिश में है कि मामले की सीबीआई जांच हो.
महाराष्ट्र पुलिस नहीं कर रही मदद
महेश्वर हजारी ने कहा, यहां की पुलिस को महाराष्ट्र सरकार ने कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराया है यहां की पुलिस टेम्पू से जगह जगह पड़ताल कर रही है जबकि प्रोटोकॉल के तहत महाराष्ट्र पुलिस को इस पड़ताल में पूर्ण रूप से सहयोग करना है इसलिए महाराष्ट्र सरकार से कोई उम्मीद नही है, इतने दिनों बाद भी महाराष्ट्र पुलिस किसी नतीजे पर नही पहुँची वो तो जांच कर मामले को रफा दफा करने में जुटी थी ,यहां बिहार में इस मामले को लेकर उच्चस्तरीय वार्तालाप जारी है और जो भी निष्कर्ष निकलेगा भारत सरकार से राय लेकर बिहार सरकार भी सीबीआई जांच के प्रयास में लगी है और जब सीबीआई जांच होनी तो निश्चित ही न्याय मिलेगा.
नीरज सिंह ने करवाई थी सुशांत सिंह से मुलाकात
महेश्वर हजारी ने कहा, नीरज सिंह बब्लू जो हमारे विधायक है उनके माध्यम से ही मेरा परिचय हुआ था और बातें भी हुईं थीं तो लगा था कि बहुत ही प्रतिभावान लड़का था, यह दुर्भाग्य है कि एक सितारा राज्य के लाल को हमने खोया है और मेरे समझ से उसको न्याय मिलना चाहिए.
इसमे कोई राजनीति नही हर व्यक्ति यही चाहता है कि न्याय मिले, इस घटना से सभी मर्माहत हैं, वो इतना व्यवहारिक लड़का था जिससे मिलता उसका हो जाता था, परिवार से एकबार ही मेरी मुलाकात हुई थी, जिस दिन घटना हुई उसके बाद दो दिन तक मेरे यहां भोजन तक नही बना इतना प्रतिभावान ,मिलनसार व्यवहार कुशल थे सुशांत.