JDU नेता महेश्वरी का बड़ा आरोप, रिया चक्रवर्ती को बताया 'सुपारी किलर'
बिहार सरकार के मंत्री और जेडीयू नेता महेश्वर हजारी ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में बड़ा बयान दे डाला है. उन्होंने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को सुपारी किलर कह दिया है. उनका कहना है कि महाराष्ट्र पुलिस की जांच सही से नहीं हो रही है. इसलिए मामले की जांच को सीबीआई को सौंप दिया जाना चाहिए.

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और 5 अन्य लोगों के खिलाफ पटना पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है. जिसके बाद से ही मामले को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में अब बिहार के बड़े नेता का बयान सामने आया है. बिहार सरकार के मंत्री और जेडीयू नेता ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में टिप्पणी करते हुए रिया चक्रवर्ती को सुपारी किलर कह दिया है.
बिहार सरकार के मंत्री और जेडीयू नेता महेश्वर हजारी का कहना है कि रिया चक्रवर्ती ने सुशांत से कभी प्यार नहीं किया. उनका कहना है कि सुशांत के जीवन में उन्होंने एक सुपारी किलर की भूमिका निभाई है. उनका कहना है कि रिया ने सुशांत को पहने अपने प्यार के जाल में फंसाया जिसके बाद रिया ने सुसांत से पैसे तक ट्रांसफर करवाए. जेडीयू नेता का कहना है कि रिया चक्रवर्ती ने एक विष कन्या का किरदार निभाया है. जिसने एक साजिश के तहत सुशांत को मरने पर मजबूर कर दिया.
जेडीयू नेता महेश्वर हजारी का कहना है कि इसके पीछे किसे बड़े गैंग का हाथ हो सकता है. उनका कहना है कि महाराष्ट्र पुलिस की जांच सही से नहीं हो रही है. इसलिए मामले की जांच को सीबीआई को सौंप दिया जाना चाहिए. उनका कहना है कि बिहार सरकार सुशांत के परिवार के साथ है. वह सुशांत के परिवार को न्याय जरूर दिया जाएगा.
इसके साथ ही बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के ट्रेनर रहे समी अहमद ने हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान बताया था कि अभिनेता सुशांत ने जब से उसने रिया को डेट करना शुरू किया था. तभी से सुशांत के व्यवहार में काफी बदलाव आ गया था. ट्रेनर का कहना है कि अभिनेता ने पहले कभी गोलियां नहीं लीं और रिया के मिलने के बाद ही उसने दवा का कोर्स शुरू किया था.
इसे भी देखेंः Avrodh: The Siege Within Review- उरी हमले के बदले की बची हुई कहानी
इरफान को याद कर एक बार फिर छलका उनकी पत्नी का दर्द, कहा- और कितने रास्ते मुझे अकेले चलना पड़ेगा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

