Hema Malini Interesting Story: हर किसी के जीवन में कोई ना कोई ऐसा किस्सा जरूर होता है जिसे बाद में याद करके हंसी आती है. लेकिन जब वो किस्सा बन रहा होता है तो उस समय की सिचुएशन के अनुसार आदमी काफी गुस्से में रहता है. कुछ ऐसा ही किस्सा धर्मेंद्र, जितेंद्र और हेमा मालिनी के बीच भी हुआ था. ये उस दौर की बात है जब जितेंद्र हेमा मालिनी की गुपचुप सगाई में धर्मेंद्र पहुंच गए थे.


बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली हेमा मालिनी ने साल 1980 में धर्मेंद्र से शादी की थी. धर्मेंद्र से पहले हेमा मालिनी की शादी जितेंद्र से होने वाली थी और ये रिश्ता हेमा के पैरेंट्स को भी पसंद था लेकिन ऐसा कुछ हुआ कि ये शादी कभी हो ही नहीं पाई.


धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और जितेंद्र का दिलचस्प किस्सा


हेमा मालिनी की बायोग्राफी 'बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल' कुछ समय पहले लॉन्च हुई थी. इस किताब में जितेंद्र, धर्मेंद्र और उनके बीच हुए इस किस्से का जिक्र है. ये बात उस दौर की है जब हेमा और जितेंद्र ने साथ में कई फिल्में कर ली थीं और जितेंद्र हेमा को पसंद करने लगे थे. हेमा और जितेंद्र की अच्छी दोस्ती थी और हेमा के माता-पिता भी जितेंद्र को पसंद करते थे. वो चाहते थे कि हेमा की शादी जितेंद्र से हो लेकिन जितेंद्र उस दौर में शोभा को डेट कर रहे थे.






उसी समय हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के भी अफेयर के किस्से थे. जितेंद्र शोभा को डेट करते थे लेकिन जितेंद्र और हेमा एक-दूसरे के लिए सॉफ्ट कॉर्नर रखते थे. किताब के अनुसार, जितेंद्र के पैरेंट्स के पास हेमा मालिनी के पैरेंट्स पहुंच गए और उन दोनों की शादी तय कर दी. पैरेंट्स की खुशी के लिए हेमा और जितेंद्र की सगाई रखी गई और सीक्रेट वेडिंग कार्ड भी छप गए थे. उसी समय शराब के नशे में चूर धर्मेंद्र जितेंद्र की गर्लफ्रेंड शोभा को लेकर पहुंच गए.


हेमा मालिनी ने भी कई इंटरव्यूज में इस पर खुलकर बात की है, हालांकि जितेंद्र अभी भी इस पर बात नहीं करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मेंद्र ने हेमा और जितेंद्र की सगाई के समय काफी उधम काट दिया था और हेमा समझ गई थीं कि धर्मेंद्र उनकी शादी किसी और से नहीं होने देंगे. इसलिए उन्होंने किसी तरह अपने पैरेंट्स को समझाया और साल 1980 में धर्मेंद्र से शादी कर ली. बताया जाता है कि हेमा के पैरेंट्स को धर्मेंद्र इसलिए पसंद नहीं थे क्योंकि वो पहले से शादीशुदा थे और उनके 4 बच्चे थे.






हालांकि, बाद में धर्मेंद्र और जितेंद्र के बीच सब सही हुआ और आज भी वो अच्छे दोस्त हैं. धर्मेंद्र और जितेंद्र ने 'धर्म-वीर' जैसी सुपरहिट फिल्म दी है. वहीं हेमा मालिनी और जितेंद्र ने 6 से 8 फिल्मों में काम किया है. जितेंद्र ने शोभा से शादी की थी जिनसे उन्हें दो बच्चे तुषार और एकता कपूर हैं.


यह भी पढ़ें: 'ब्रह्मास्त्र' से लेकर 'कंतारा' तक, पौराणिक कथाओं से प्रेरित हैं ये 7 सुपरहिट फिल्में, इन ओटीटी पर हैं उपलब्ध, एक बार जरूर देखें