Jeetendra Film: बॉलीवुड लेजेंड्री एक्टर जितेंद्र ने हमेशा से अपने फैंस को इंप्रेस किया है. वो अपनी एक्टिंग के साथ डांस मूव्स के लिए मशहूर थे. जितेंद्र की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है. आज की फिल्में विदेशों में भी जाती हैं. पठान से लेकर बजरंगी भाईजान तक कई फिल्में हैं जिन्होंने इंटरनेशनल मार्केट में अपनी अच्छी पकड़ बनाई थी. मगर जितेंद्र की एक फिल्म ऐसी थी जिसने 1970 में एक रिकॉर्ड बनाया था जो आज तक नहीं टूट पाया है.


राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, जितेंद्र की फिल्मों का अलग क्रेज रहता है. इन सुपरस्टार को सिर्फ इंडिया ही नहीं विदेशों में भी अलग पहचान मिली है. जितेंद्र की एक ऐसी ही फिव्म है जिनसे चीन में रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. अपनी स्टोरीलाइन से सभी को इंप्रेस कर दिया था.


30 करोड़ बिके टिकट्स
जितेंद्र की जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं उसका नाम कारवां है. कारवां ने चीन में अलग धमाल मचाया था. इस फिल्म ने 30 करोड़ टिकट्स बेचकर रिकॉर्ड तोड़ दिया था. इस रिकॉर्ड को आजतक दंगल, पुष्पा 2 और आरआरआर भी नहीं तोड़ पाए हैं. इस फिल्म में जितेंद्र के साथ आशा पारेख, अरुणा ईरानी, महमूद, मदन पुरी अहम किरदार निभाते नजर आए थे. इस फिल्म ने इंडिया में 3.6 करोड़ का कलेक्शन किया था और सुपरहिट साबित हुई थी. कारवां चीन में 1979 में रिलीज हुई थी और इंडिया की उस समय ओवरसीज 30 करोड़ कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी.


जीतेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत बॉडी डबल के तौर पर की थी और कुछ ही समय में उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी. उनका फिल्मी करियर तीन दशकों तक चला और उन्होंने कई तरह के किरदार निभाए. वे कई मल्टी-स्टारर हिट फिल्मों में नजर आए. उनका असली नाम रवि कपूर था और उन्होंने जीतेंद्र को अपना स्क्रीन नाम बना लिया था.


ये भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: अमिताभ बच्चन से लेकर पूनम पांडे और शिल्पा शेट्टी तक, कुंभ में डुबकी लगा चुके हैं ये सेलेब्स