Jeetendra Filmy Career: दिग्गज एक्टर जितेंद्र (Jeetendra) कभी बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज किया करते थे. उनकी लगभग हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करती थी. यहां तक कि उन्होंने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और दिलीप कुमार (Dilip Kumar) से भी ज्यादा सफल फिल्में दी हैं, जिन्हें उस जमाने में सुपरस्टार कहा जाता था. लेकिन जितेंद्र को कभी सुपरस्टार का दर्जा नहीं मिला. आपको जानकर हैरानी होगी कि जितेंद्र एक्सीडेंटली फिल्मों में आ गए थे. फिर उन्होंने अपने दम पर वो मुकाम हासिल किया, जो कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं है.


फिल्मों से पहले पिता की शॉप में करते थे काम
जितेंद्र 70 से 80 के दशक के बीच बैंकेबल स्टार बन चुके थे. हर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर सिर्फ और सिर्फ उनके साथ ही काम करना चाहता था. फिल्मों में आने से पहले जितेंद्र के पिता का जमा जमाया बिजनेस था. वह अपने पिता की जूलरी शॉप में काम किया करते थे. वह फिल्मों के लिए नकली जूलरी भी सप्लाई करने का काम करते थे. 






17 की उम्र में पहली बार किया कैमरे को फेस
1959 में 17 साल के जितेंद्र जब वी शांताराम की फिल्म 'नवरंग' के सेट पर जूलरी देने के लिए पहुंचे थे. डायरेक्टर को वह भा गए और तुरंत अपनी फिल्म में एक्स्ट्रा के तौर पर कास्ट कर लिया. वह फिल्म में कुछ सीन्स और डांस सीक्वेंस के लिए हीरोइन के बॉडी डबल बने थे. पांच साल बाद जितेंद्र के हाथ पहली फिल्म लगी, जिसमें उन्होंने बतौर हीरो काम किया. वी शांताराम ने उन्हें 'गीत गाया पत्तथरों ने' (1964) से ब्रेक दिया. इस फिल्म से पहले जितेंद्र को लोग रवि कपूर के नाम से जानते थे. लेकिन शांताराम की फिल्म ने उन्हें जितेंद्र के नाम से लॉन्च किया था. 


सबसे ज्यादा सफल फिल्में देने का बनाया रिकॉर्ड
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जितेंद्र (Jeetendra) ने 60 से लेकर 80 के दशक तक लगभग 209 फिल्मों में काम किया है, जिनमें से अधिकतर बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं. पूरे करियर में जितेंद्र की 56 फिल्में हिट और 13 सक्सेसफुल (सेमी हिट और एवरेज ग्रॉसर) रही हैं. बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्में देने के मामले में जितेंद्र कई सुपरस्टार्स को पीछे छोड़ चुके थे. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की उस दौर में 55 फिल्में हिट रही हैं. राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की 42 और दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की सिर्फ 31 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही हैं. सबसे ज्यादा सफल मूवीज़ देने के बावजूद जितेंद्र को कभी सुपरस्टार नहीं कहा गया.


यह भी पढ़ें-जब साउथ के इस सुपरस्टार ने की अमिताभ बच्चन बनने की कोशिश, निकल गई सारी हीरोगिरी, 60 करोड़ का हुआ था नुकसान