अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण को हर कोई उत्साहित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राम मंदिर की नींव रखेंगे. इसे लेकर रामानंद सागर की 'रामायण' में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने भी इसे लेकर उत्साह दिखाया और राम मंदिर बनवाने के लिए संघर्ष करने वाले राम भक्तों को नमन किया. अरुण गोविल की छवि भगवान राम की तरह ही है. उन्होंने करीब 12 साल टीवी पर भगवान राम का किरदार निभाया. लेकिन क्या आप जानते हैं एक फिल्म में उन्होंने लक्ष्मण का किरदार भी निभाया था.


इस फिल्म का नाम लव कुश था. यह फिल्म जुलाई 1997 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अरुण गोविल ने लक्ष्मण का किरदार निभाया था. अब आप सोच रहे होंगे की इस फिल्म में अगर लक्ष्मण का किरदार अरुण गोविल ने निभाया, तो राम का किरदार किसने निभाया? इस फिल्म में बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे जीतेंद्र ने निभाया था. वहीं सीता का किरदार जया प्रदा ने निभाया था. दारा सिंह ने हनुमान का किरदार निभाया था.



वाल्मिकी उत्तर रामायण पर आधारित


फिल्म की कहानी वाल्मिकी की उत्तर रामायण पर आधारित थी, जिसका मुख्य केंद्र राम राज्य और लव-कुश प्रसंग रहा. फिल्म को वी. मधुसुधन राउ ने डायरेक्ट किया. यह फिल्म कई भाषाओं में रिलीज हुई थी. जीतेंद्र ने दूसरी बार किसी माइथोलॉजिकल फिल्म में काम किया. इससे पहले उन्होंने 'हातिम-ताई' में काम किया था.



संपूर्ण राम-राज्य


वहीं, बॉलीवुड एक जाने-माने एक्टर रहे महिपाल ने फिल्म 'संपूर्ण रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाया था. फिल्म 'राम राज्य' के बाद ये दूसरी फिल्म थी, जिसे काफी पॉपुलैरिटी मिली. इस फिल्म में पहली बार कई तरह के शानदार इफेक्ट का इस्तेमाल किया गया था. इस फिल्म को बाबूभाई मिस्त्री ने डायरेक्ट किया था. बता दें कि महिपाल ने अपने करियर में सबसे ज्यादा माइथोलॉजिकल फिल्मों में ही काम किया, जिनमें 'शंकर पार्वती', 'लक्ष्मी नारायण', 'जय महालक्ष्मी', 'अलादिन और जादुई चिराग,' 'हनुमान चालीसा', 'विष्णु पुराण', 'बालक ध्रुव', 'नाग मंदिर' सहित कई फिल्में शामिल हैं.


Bhumi Pujan: राम मंदिर से पहले टीवी पर स्थापित हुए भगवान राम, ये हैं टीवी की दुनिया के पांच मशहूर राम