एक्सप्लोरर
पापा सैफ की कॉपी हैं बेटे जेह, वायरल तस्वीर में कौन पिता, कौन बेटा? पहचान पाना होगा बेहद मुश्किल
तस्वीर की पड़ताल की गई तो पता चला कि वायरल हो रही फोटो में जेह की शक्ल जैसा दिखने वाला यह बच्चा कोई और नहीं बल्कि उनके पिता सैफ अली खान (Saif Ali Khan Childhood Photo) हैं.
![पापा सैफ की कॉपी हैं बेटे जेह, वायरल तस्वीर में कौन पिता, कौन बेटा? पहचान पाना होगा बेहद मुश्किल Jeh ali khan look alike saif ali khan childhood photo going viral on internet पापा सैफ की कॉपी हैं बेटे जेह, वायरल तस्वीर में कौन पिता, कौन बेटा? पहचान पाना होगा बेहद मुश्किल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/23/42af3b8b49624824a649c1d5a038bb5f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जेह अली खान
कपूर खानदान (Kapoor Family) के सबसे छोटे शख्स जेह अली खान (Jeh Ali Khan) पूरे एक साल के हो गए हैं. जेह के पहले जन्मदिन पर पूरा कपूर खानदान एक साथ इकट्ठा हुआ और बेटे के जन्मदिन को करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने खूब अच्छे से सेलिब्रेट किया. वहीं जेह की मौसी करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और बुआ सबा (Saba Pataudi) ने भी नन्हें जेह पर खूब प्यार लुटाया. ऐसे में सोशल मीडिया पर हर जगह सिर्फ जेह के ही चर्चे थे. जेह की खूबसूरत और प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहीं थी.
इन्हीं तस्वीरों के बीच एक तस्वीर ऐसी भी थी जिस में जो बच्चा दिख रहा है, वह हूबहू जेह अली खान जैसा लग रहा था. तस्वीर की पड़ताल की गई तो पता चला कि वायरल हो रही फोटो में जेह की शक्ल जैसा दिखने वाला यह बच्चा कोई और नहीं बल्कि उनके पिता सैफ अली खान (Saif Ali Khan Childhood Photo) हैं. वैसे इस तस्वीर में लोग इस बच्चे को जेह ही मान रहे थे. लेकिन यह तस्वीर पुराने जमाने की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में से एक है जो इस जमाने में तो देखने को तो नहीं मिलती.
View this post on Instagram
बता दें यह तस्वीर जेह की बुआ और सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए सबा ने कैप्शन में लिखा- मेरी जान जेह... 1 साल का हो गया है. भगवान तुम्हें सलामत रखे वह अपने अब्बा जैसा लगता है न...
वैसे कहना गलत नहीं होगा की बेटे तैमूर और इब्राहिम के साथ-साथ जेह अली खान भी पिता सैफ अली खान की ही कार्बन कॉपी हैं. जय के जन्मदिन पर परिवार के हर एक सदस्य ने कई खुशनुमा फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. भाई-बहन सारा अली खान और इब्राहिम अली खान ने भी अपने नन्हे भाई की तस्वीर साझा की थी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion