Jeh Baba Viral Video: करीना कपूर अपने बच्चों को घुमाने के लिए अक्सर लेकर जाती रहती हैं. उनका बड़ा बेटा तैमूर जितना शांत है वहीं छोटा बेटा जेह बाबा उतने ही शैतान हैं. सारी मस्ती करते हुए जेह कहीं ना कहीं दिख जाते हैं. कभी उल्टे-सीधे मुंह बनाते हुए तो कभी किसी को गुस्सा करते हुए. जेह का ये अंदाज फैंस को बहुत पसंद आता है. कई लोग जेह बाबा को मिनी करीना भी कहते हैं. सेलेब्स की तरह जेह बाबा की फैन फॉलोइंग भी कम नहीं है. सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज और वीडियो वायरल होते रहते हैं.


तैमूर की तरह उनका छोटा भाई जेह भी एक सोशल मीडिया सेंसेशन हैं वो कैमरे के सामने अपनी हरकतों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. करीना भी जेह बाबा की मस्ती फैंस को सोशल मीडिया पर दिखाती रहती हैं. जेह जब भी कहीं बाहर निकलते हैं तो एक वीडियो तो उनका सामने आता ही है जिसमें वो आड़ी-तेड़ी हरकतें कर रहे होते हैं. इस बार जेह बाबा का पैपराजी को आंख दिखाते हुए वीडियो सामने आया है.


पैपराजी को देख आया गुस्सा
जेह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी मां करीना का हाथ पकड़कर कहीं जाते नजर आ रहे हैं. जब पैपराजी उनकी फोटो क्लिक कर रहे हैं तो इस पर जेह बाबा को बहुत गुस्सा आ रहा है. वो आंखें दिखाते नजर आ रहे हैं. जिसे देखकर लोग उनकी क्यूटनेस के दीवाने हो रहे हैं. एक यूजर मे कमेंट किया- ये ऐसे देख रहा है जैसे मेरी मां को मत देखो. वहीं दूसरे ने लिखा- आ गया स्कूल से. वहीं एक ने लिखा- जेह बाबा जिस तरीके से पैपराजी को देख रहे हैं.






वीडियो में करीना और जेह बाबा दोनों ही कूल लुक में नजर आए. करीना ने ऑरेंज शर्ट के साथ व्हाइट प्लाजो पहना हुआ है साथ ही शेड्स लगाए हुए हैं. वहीं जेह बाबा डेनिम और व्हाइट टीशर्ट में नजर आए.


बता दें करीना और सैफ 16 अक्टूबर 2012 को शादी के बंध में बंधे थे. ये कपल पहली बार 2016 में पेरेंट्स बने थे. करीना ने 2016 में तैमूर को जन्म दिया था. उसके बाद करीना ने 2021 में जेह बाबा को जन्म दिया था. वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना आखिरी बार फिल्म क्रू में कृति सेनन और तब्बू के साथ नजर आईं थीं. इसके अलावा वो सिंघम अगेन और द बकिंगम मर्डर में नजर आएंगी.


ये भी पढ़ें: Laughter Chefs Promo: कृष्णा अभिषेक की 'धमकी', बोले- मुझे कोई इज्जत नहीं मिली तो अपना चैनल खोल लूंगा