Hollywood Movie Inspire From Salman Khan Movie: बॉलीवुड (Bollywood) में सलमान खान का सबसे अलग ही क्रेज नजर आता है. सलमान खान (Salman Khan) की मूवीज का उनके फैंस बहुत ही बेसब्री से इंतजार करते हैं. सलमान खान अपने करियर में हॉलीवुड (Hollywood) से लेकर टॉलीवुड (Tollywood) तक कई मूवीज के रीमेक में काम कर चुके हैं. हालांकि एक्टर के बहुत ही कम फैंस को ये बात पता होगी कि जेनिफर एनिस्टन (Jennifer Aniston) भी सलमान की मूवी से इन्सपायर एक फिल्म (Inspire Movie) में काम कर फैंस को एंटरटेन (Entertain) कर चुकी हैं.
सलमान की इस फिल्म से है इन्स्पायर्ड
मशहूर हॉलीवुड अदाकारा जेनिफर एनिस्टन की साल 2011 में रिलीज हुई 'जस्ट गो विद इट' ने दर्शकों को गुदगुदाने में कोई कमी नहीं रखी थी. इस फिल्म में एक्ट्रेस के काम को काफी पसंद किया गया था. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेनिफर एनिस्टन कि ये फिल्म सलमान खान की साल 2005 में आई 'मैने प्यार क्यों किया' से काफी हद तक इन्सपायर बताई जाती है. दोनों ही फिल्मों में काफी हद तक सिमलर्टीज देखने को मिलती है.
सलमान की मूवी भी है इन्सपायर
'मैने प्यार क्यों किया' को दर्शकों ने काफी लाइक किया था. इस मूवी में सलमान खान ने एक दिलफेक डॉक्टर का रोल निभाया है. हालांकि सल्लू मियां की ये फिल्म अनुपम खेर की 1995 में आई 'दिल का डॉक्टर' का रीमेक बताई जाती है. इस मूवी में अनुपम खेर ने सलमान वाला रोल निभाया है.
यहां ले फिल्मों का मजा
सलमान खान (Salman Khan) की 'मैने प्यार क्यों किया (Maine Pyaar Kyun Kiya)' को उनके फैंस एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर देखकर एंटरटेन हो सकते हैं. इसके साथ जेनिफर एनिस्टन स्टारर (Jennifer Aniston) 'जस्ट गो विद इट (Just Go With It)' को व्यूअर्स नेटफ्लिक्स (Netflix) पर एंजॉय कर सकते हैं. इसके अलावा अनुपम खेर की 'दिल का डॉक्टर (Dil Ka Doctor)' जी5 (Zee5) पर अवेलेबल है.
हो जाइए तैयार! आ रहा है ये इन्वेस्टिगेटिव शो सुलझाने एनआरआई के मर्डर की गुत्थी