Jennifer Lopez Birthday: चार-चार बार शादी कर चुकीं जेनिफर लोपेज, एक बर्थडे पर शेयर किया था अपना अश्लील फोटो
Jennifer Lopez: अपनी अदाओं से वह तमाम दिलों को घायल करने में माहिर हैं तो अपनी हरकतों से वह हर किसी को चौंका देती हैं. बात हो रही है जेनिफर लोपेज की, जिनका आज बर्थडे है.
![Jennifer Lopez Birthday: चार-चार बार शादी कर चुकीं जेनिफर लोपेज, एक बर्थडे पर शेयर किया था अपना अश्लील फोटो Jennifer Lopez Birthday Special struggle career films love life marriage unknown facts Jennifer Lopez Birthday: चार-चार बार शादी कर चुकीं जेनिफर लोपेज, एक बर्थडे पर शेयर किया था अपना अश्लील फोटो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/24/8aa903a126f89a948bcef80a0f2235111690175913844656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jennifer Lopez Unknown Facts: 24 जुलाई 1969 के दिन न्यूयॉर्क में जन्मी जेनिफर लिन लोपेज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. दुनियाभर में उनके करोड़ों दीवाने हैं. भले ही लोग जेनिफर को कामयाब शख्सियत के रूप में देखते हैं, लेकिन उनकी जिंदगी हमेशा खुशनुमा नहीं रही. बर्थडे स्पेशल में हम आपको उनकी जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं.
संघर्ष में गुजरा बचपन
बता दें कि जेनिफर लोपेज के पिता डेविड लोपेज एक जमाने में सेना से जुड़े हुए थे, लेकिन आर्मी छोड़ने के बाद उन्होंने गार्जियन इंश्योरेंस कंपनी में बतौर कंप्यूटर टेक्निशियन काम किया. जब जेनिफर छोटी थीं, तब उनके माता पिता का तलाक हो गया था. इसके बाद उनकी जिंदगी में ऐसे दिन भी आए, जब उन्हें फटे जूते पहनकर दिन काटने पड़े.
एक्ट्रेस पर बन चुकी डॉक्यूमेंट्री
बता दें कि जेनिफर लोपेज पर एक डॉक्यूमेंट्री बन चुकी है, जो नेटफ्लिक्स पर मौजूद है. 'हाफटाइम' नाम की 1 घंटे और 35 मिनट की इस डॉक्यूमेंट्री में अमेरिकी सुपरस्टार की जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए गए हैं. डॉक्यूमेंट्री में 2020 की उस घटना का जिक्र भी है, जिसमें जेनिफर के साथ नस्लवादी बर्ताव किया गया था. इसके अलावा जेनिफर और उनकी मां के रिश्तों के बारे में भी बताया गया है. कहा जाता है कि डांस से उनके प्यार के कारण जेनिफर और उनकी मां के रिश्ते बिगड़ गए. जेनिफर के मुताबिक, उनकी मां बेहद सख्त थीं और उन्हें खूब पीटती थीं.
चार बार कर चुकीं शादी
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जेनिफर लोपेज अपनी जिंदगी में चार बार शादी कर चुकी हैं. जेनिफर ने पहली शादी ओजानी नोआ के साथ 1997 में की थी, जो एक साल बाद टूट गई. इसके बाद 2001 में उनका रिश्ता क्रिस जुड के साथ जुड़ा, जो महज दो साल चल सका. 2004 में जेनिफर की जिंदगी में मार्क एंथनी की एंट्री हुई, लेकिन 10 साल बाद उनका तलाक हो गया. जब जेनिफर 52 साल की थीं, तब उन्होंने बेन एफ्लेक के साथ रिश्ता जोड़ा, जो उनकी चौथी शादी थी. बता दें कि बेन एफ्लेक से जेनिफर का रिश्ता 2002 में भी जुड़ा था. उस दौरान दोनों का यह रिश्ता सगाई से आगे नहीं बढ़ पाया था.
जब खुद ही शेयर किया अश्लील फोटो
बता दें कि जेनिफर लोपेज ने अपने 53वें बर्थडे पर बेहद बोल्ड फोटोशूट कराया था और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं. कुछ लोगों ने उनकी बेहद बोल्ड तस्वीरों की आलोचना की थी, जबकि काफी लोगों ने उनकी तारीफ भी की थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)