Popular Tv Actress Childhood Photo: इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत सारे चाइल्ड आर्टिस्ट (Child Artist) की फोटो वायरल हो रही है. जो अब काफी बड़े हो चुके हैं. कुछ तो पहचान में आ भी जाते हैं तो कुछ को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है. इस लिस्ट में अब एक और एक्ट्रेस (Actress) का नाम शामिल हो चुका है. फोटो में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के संग नजर आने वाली ये लड़की अब टीवी इंडस्ट्री पर राज करती है. दरअसल फोटो में दिखाई देने वाली लड़की ने अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के संग उनकी फिल्म कुछ न कहो (Kuch Naa Kaho) में काम किया था. वो इस फिल्म में पूजा की भूमिका में नजर आई थीं.
पूजा के कैरेक्टर में लोगों ने उन्हें काफी पसंद भी किया था. वो कोई और नहीं बल्कि लाखों लोगों की क्रश जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) हैं. जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) की खूबसूरती और स्माइल पर फैंस मर-मिटने के लिए तैयार रहते हैं. जेनिफर (Jennifer) ने अपने करियर की शुरुआत बाल कलाकार के तौर पर 10 साल की उम्र अकेले हम अकेले तुम से की थी. उसके बाद वो 12 साल की उम्र में राजा की आएगी बारात (Raja Ki Ayegi Baraat) फिल्म में दिखाई दीं. जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) बचपन से ही टीवी पर काम कर रही हैं अब वो 36 साल (Jennifer Winget Age) की हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें :- Kapil Sharma को टीवी पर देखकर ऐसा होता है बेटी Anayra का रिएक्शन, कॉमेडियन ने किया खुलासा
जेनिफर वैसे तो कई टीवी शोज (Tv Shows) में नजर आ चुकी हैं. फैंस उन्हें पसंद भी खूब करते हैं. लेकिन जेनिफर (Jennifer) ने बेहद (Beyhadh) में जब माया मेहरोत्रा की भूमिका निभाई तो फैंस दंग रह गए. किसी को यकीन ही नहीं हो पा रहा था कि ये क्यूट ही दिखने वाली लड़की इतने खतरनाक कैरेक्टर को प्ले कर सकती है. जेनिफर (Jennifer) ने बेहद ही खूबसूरती के संग माया की भूमिका निभाई. वैसे भी जेनिफर जो भी कैरेक्टर प्ले करती हैं वो उसमें पूरी तरह से उतर जाती हैं.
ये भी पढ़ें :- The Kapil Sharma Show: बैडमैन को शाहरुख की वजह से नहीं मिला था मोरक्को का वीजा! Gulshan Grover ने बताया कॉमेडी शो में किस्सा