Avenger Actor Jeremy Renner In India: हॉलीवुड एक्टर जेरेमी रेनर के विदेश में ही नहीं हिंदुस्तान मे भी लाखों दीवाने हैं. उनकी फिल्मों की रिलीज का इंडिया में भी बेसब्री से इंतजार होता है. यहां मौजूद उनके फैंस के लिए अच्छी खबर है. जेरेमी रेनर इन दिनों भारत भ्रमण पर है. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से राजस्थान के अलवर की फोटो शेयर की है. इस फोटो में वो एक मैदान में बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. 


भारत भ्रमण पर ये हॉलीवुड एक्टर:


जेरेमी रेनर ने जैसे ही अपनी ये फोटो शेयर की वैसे ही ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जेरेमी के भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर उनका जमकर स्वागत कर रहे हैं. एक फैन ने इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'राजस्थान में आपका स्वागत है.' वहीं एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, 'पधारो म्हारे देस.'






 


इस फोटो को शेयर करने के साथ जेरेमी रेनर ने लिखा, 'इस प्लानेट पर लोगों और स्थानों की खोज करना, उनसे सीखना और उनसे प्रेरित होना जीवन का क्या बेहतरीन आशीर्वाद है.'


बता दें कि जेरेमी रेनर ने 'थोर', 'द एवेंजर्स', 'एवेंजर्स: एज ऑफ अल्ट्रॉन', 'एवेंजर्स: एंड गेम', 'कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर', 'एवेंजर्स: इन्फिनिटी और 'हॉक आई' जैसी कई बेहतरीन हॉलीवुड फिल्मों में काम किया है.  


ये भी पढ़ें:


Deepika Padukone को इस फिल्म में जानबूझ कर पहनाए गए थे रिवीलिंग आउटफिट्स, कॉस्टूम डिजाइनर ने किया था खुलासा


Salman Khan के कहने पर पिता बने कृष्णा अभिषेक, बोले 'मेरे बच्चे होने में भाईजान का बहुत बड़ा हाथ'