Jeremy Renner Video After Snow Plow Accident: एवेंजर्स सीरीज की फिल्मों में सुपरहीरो हॉकआई का किरदार निभाने वाले हॉलीवुड अभिनेता जेरेमी रेनर (Jeremy Renner) कुछ समय पहले भयानक हादसे का शिकार हो गए थे. इस हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फैंस लगातार उनके ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं. खैर अब अभिनेता के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है. वो काफी हद तक ठीक हो गए हैं. जेरेमी ने अपना ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो ट्रेडमिल पर वॉक करते दिखाई दे रहे हैं.
हादसे के बाद जेरेमी रेनर ने की दमदार वापसी
जेरेमी रेनर का ये लेटेस्ट वीडियो देख उनके फैंस राहत की सांस ले रहे होंगे कि उनका सुपरहीरो पूरी तरह से ठीक हो रहा है. इस वीडियो के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा है, 'अब मेरे शरीर को आराम करने और मेरी इच्छा से ठीक होने का समय है.' जेरेमी ने इंस्टाग्राम के अलावा यही पोस्ट अपने ट्विटर अकाउंट से भी शेयर किया है.
ट्रेडमिल पर दौड़ते दिखे जेरेमी रेनर
बता दें, ये घटना नए साल के मौके पर हुई थी जब जेरेमी रेनर स्नो प्लोइंग कर रहे थे और इस दौरान कुछ मौसम संबंधी समस्याओं के कारण ये हादसा हुआ था. रिपोर्ट्स के अनुसार, रेनो से लगभग 25 मील दूर माउंट रोज-स्की टेहो के नजदीक अभिनेता का घर है. नए साल की शाम में उस इलाके में भारी बर्फबारी हुई थी. हादसे का शिकार होने के बाद जेरेमी को इलाज के लिए एयरलिफ्ट करके अस्पताल ले जाया गया था.
इस हादसे में रेनर (Jeremy Renner) को चेस्ट में गंभीर चोटें आई थीं, इसके अलावा उनकी 30 से अधिक हड्डियां टूट गई थीं. 2 जनवरी को उनकी सर्जरी की गई थी. तब से, अभिनेता लगातार अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर अपनी हेल्थ अपडेट शेयर कर रहे थे. खैर, अब रेनर पूरी तरह से ठीक हैं और उन्होंने दमदार तरीके से अपने फैंस के बीच वापसी कर ली है जैसा की वीडियो में देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: