Jhalak Dikhhla Jaa 10 New Promo: डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शोज में से एक है. साल 2006 को शुरू हुए इस शो में सेलिब्रिटीज अपने डांसिंग स्किल्स से सभी को दीवाना बना देते हैं. आखिरी बार ये शो साल 2016 में आया था और अब 5 सालों के लंबे ब्रेक के बाद आखिरकार एक बार फिर सेलिब्रिटीज का डांस देखने का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जल्द ही इसका 10वां सीजन शुरू होने वाला है और इसका नया प्रोमो सामने आया है.


‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) 3 सितंबर 2022 से शुरू होने जा रहा है. इस बार सीजन को बी-टाउन के दिग्गज सितारे जज करने वाले हैं. नोरा फतेही (Nora Fatehi), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), करण जौहर (Karan Johar) जहां हिंदी सिनेमा में अपने अलग-अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं, जो अब जज पैनल पर बैठकर शो की शोभा बढ़ाएंगे. वहीं मनीष पॉल जो अपने जबरदस्त होस्टिंग के लिए मशहूर हैं, वह भी होस्टिंग से माहौल को मजेदार बनाएंगे.


झलक दिखला जा 10 का नया प्रोमो


5 साल बाद ये शो टीवी पर वापसी कर रहा है. ऐसे में दर्शक इसे देखने के लिए काफी उत्सुक हैं. कलर्स टीवी ने नया प्रोमो (Jhalak Dikhhla Jaa 10 New Promo) शेयर किया है, जिसमें जज और होस्ट की मजेदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. नोरा फतेही जहां अपने कातिलाना मूव्स से होश उड़ा रही हैं तो वहीं माधुरी दीक्षित अपनी दिलकश अदाओं से जलवा बिखेर रही हैं. करण जौहर और मनीष पॉल अपने फनी डांस से महफिल में चार-चांद लगाते नजर आ रहे हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए नए प्रोमो वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, “पूरे 5 साल दिखेगी इन हसीन सितारों की झलक.”






झलक दिखला जा 10 के कंटेस्टेंट्स


इस सीजन में टीवी के मशहूर सितारे बतौर कंटेस्टेंट्स दिखाई देने वाले हैं. पारस कलनावत, निया शर्मा (Nia Sharma), धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar), फैसल शेख (Faisal Shaikh), शिल्पा शिंदे, गशमीर महाजनी, रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और अमृता खानविलकर जैसे स्टार्स अपने डांस से स्टेज पर आग लगाने वाले हैं.


यह भी पढ़ें


पत्नी गिन्नी नहीं Kapil Sharma की ‘लकी चार्म’ हैं ये एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर शेयर कर दीं ऐसी तस्वीरें...


Gauahar Khan को एक शख्स ने आखिर क्यों जड़ दिया था थप्पड़? एक्ट्रेस के 39वें जन्मदिन पर जानें अनसुने पहलू