जाह्नवी कपूर ने अभिषेक बच्चन को बताया था अपना पति, ऐश्वर्या से शादी रुकवाने के लिए काट ली थी अपनी कलाई
Abhishek Bachchan-Aishwary Rai Wedding: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी में एक कंट्रोवर्सी हुई थी. एक मॉडल अमिताभ बच्चन के घर के बाहर शादी रोकने के लिए पहुंच गई थी.
Abhishek Bachchan-Aishwary Rai Wedding Controversy: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय साल 2007 में शादी के बंधन में बंधे थे. ये शादी अमिताभ बच्चन के घर प्रतीक्षा में हुई थी. शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. मगर आपको पता है एक मॉडल ने अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी रोकने का काम किया था. उन्होंने उनके घर के बाहर अपनी कलाई काट ली थी. जिसके बाद खूब बवाल हुआ था. ये मॉडल जाह्नवी कपूर हैं. ये जाह्रवी श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी नहीं बल्कि मॉडल हैं जो अभिषेक के साथ दस में काम कर चुकी हैं.
जब प्रतीक्षा में अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी का जश्न जोर-शोर से चल रहा था. तब जाह्नवी वहां आ गई थीं और उन्होंने कहा था कि अभिषेक उनसे पहले ही शादी कर चुके हैं. ये आरोप यहीं नहीं रुका, जाह्नवी ने जुहू पुलिस स्टेशन में अभिषेक बच्चन के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की भी कोशिश की थी मगर प्रूफ न होन की वजह से केस दर्ज नहीं हो पाया था.
काट ली थी अपनी कलाई
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक कई लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया था. पहले तो जाह्नवी शांति से प्रोटेस्ट कर रही थीं. मगर जब उन्हें पता चला कि अभिषेक ने उनकी कही हुई बातों को मना कर दिया है तो गुस्से में आकर अभिषेक के लिए अपना प्यार साबित करने के लिए उन्होंने अपनी कलाई काट ली थी.
जाह्नवी को उसके बाद हॉस्पिटल ले जाया गया. वो ऐश्वर्या पर उनका पति चुराने का आरोप लगाती रहीं. जब उनकी तबीयत ठीक हुई तो जुहू पुलिस स्टेशन ने उन्हें उनपर आत्महत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया था. उसके बाद बेल पर जाह्नवी बाहर आ गई थीं. बेल पर बाहर आने के बाद जाह्नवी कभी भी मीडिया में नहीं दिखीं. इतना ही नहीं उन्होंने मीडिया में कोई स्टेटमेंट भी नहीं दिया था.
ये भी पढ़ें: शेयर मार्केट से बंपर कमाई करते हैं आलिया-रणबीर जैसे बॉलीवुड सेलेब्स, जानें कहां-कहां किया है इन्वेस्ट