Jiah Khan Case Verdict LIVE: जिया खान सुसाइड मामले में बरी हुए सूरज पंचोली, एक्टर ने लिखा- 'सच की होती है जीत'
Jiah Khan Case Verdict LIVE: जिया खान सुसाइड मामले में आज सीबीआई की स्पेशल कोर्ट फैसला सुनाएगी. इस केस में सूरज पंचोली पर एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है.
सूरज पंचोली के बरी होने पर जिया खान की मां ने कहा कि मैं हाईकोर्ट जाउंगी और अपनी बेटी के लिए लड़ूंगी. उन्होंने कहा, 'मैं मां हूं और अपनी बेटी के लिए लड़ूंगी'
सूरज पंचोली के बरी होने पर जिया खान की मां ने कहा कि उनकी लड़ाई जारी रहेगी. राबिया खान ने कहा, 'मैं शुरू से कह रही हूं कि यह केस आत्महत्या के लिए उकसाने का है ही नहीं यह मर्डर है. यह हत्या का केस है. मैं कोर्ट के फैसले का सम्मान करती हूं. मेरी लड़ाई जारी है. फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देंगे. मैं मां हूं और मैं अपनी बेटी के लिए क्यों नहीं लड़ूंगी?'
जिया खान आत्महत्या मामले में अपने पक्ष में फैसला आने के बाद सूरज पांचोली का पहला रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है. जिस पर लिखा है, "सच हमेशा जीतता है."
जिया खान आत्महत्या मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने फैसला सुना दिया है. अभिनेता सुरज पंचोली को कोर्ट ने बरी कर दिया है.
जिया खान की मां राबिया द्वारा अपने वकील के जरिये दायर की गई अर्जी में कहा गया है कि फर्स्ट इंफॉर्मेट एविडेंस में मृतक के साथ रिलेशनशिप के दौरान आरोपी के फिजिकल और मेंटल दुर्व्यवहार को हाईलाइट करता है. जो क्लियरली आरोपी की हिंसक प्रकृति को बया करता है, जिसे गवाह मेनका हरिसिंघानी द्वारा सपोर्ट किया गया था. हालाँकि वह होस्टाइल हो गई थीं.
जिया खान आत्महत्या मामले में सीबीआई की विशेष अदालत आज फैसला सुनाएगी. दोपहर 12.30 बजे तक कोर्ट द्वारा फैसला सुनाया जाएगा.
जज द्वारा सूरज पंचोली के वकील से कहा गया है कि मृतक जिया खान की मां राबिया खान कुछ लिखित दलीलें दाखिल करना चाहती हैं. आदेश दोपहर 12 बजे तक रोका गया है. दोपहर 12 बजे फिर मामले की सुनवाई होगी
खबर है कि गुरुवार को जिया खान की मां राबिया कोर्ट में अपनी बात रखना चाहती थीं. जिसके बाद आज सूरज पंचोली के कहा की ऐसे समय में ये नहीं कर सकते . कोर्ट ने इस मामले में आदेश देने के लिए 12 बजे का समय दिया है . फिलहाल कोर्ट में राबिया ख़ान नहीं पहुँची हैं.
जिया खान सुसाइड मामले में सीबीआई कोर्ट द्वारा आज फैसला सुनाए जाने की उम्मीद है. जानकारी के मुताबिक फैसला 12 बजे सुनाया जा सकता है. इस केस में एक्टर सूरज पंचोली जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी हैं.
अपनी बेटी के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ रही जिया खान की मां भी फैसले के दौरान सीबीआई कोर्ट में मौजूद रहेगी. बता दें कि जिया की मां ने एक्ट्रेस की मौत को आत्महत्या नहीं हत्या बताया था. उनकी याचिका पर ही कोर्ट ने जांच सीबीाई को सौंपी थी.
सूरज पंचोली की मां जरीना वहाब अभिनेता के साथ सीबीआई कोर्ट पहुंची हैं. बता दें कि आज जिया खान मौत मामले में फैसला सुनाए जाने की संभावना है.
जिया खान को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी अभिनेता सूरज पंचोली सीबीआई कोर्ट पहुंच गए हैं. जल्द ही केस में कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी.
नफीसा रिजवी खान उर्फ जिया खान एक ब्रिटिश-अमेरिकी नागरिक थीं. जिया एक्ट्रेस और सिंगर थीं. उन्होंने 2007 की फिल्म ‘निशब्द’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ एक्टिंग की थी. बाद में उन्हें आमिर खान स्टारर ‘गजनी’ में एक मेडिकल स्टूडेंट के रोल में देखा गया था. ये फिल्म 2008 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म थी.
वहीं कोर्ट के फैसले से पहले एएनआई को दिए इंटरव्यू में जिया खान की मां राबिया खान ने कहा, हमने फैक्चुअल एविडेंस के आधार पर सच्चाई को सामने लाने में 10 साल लगा दिए हैं. अब, यह अदालत पर निर्भर है कि वह सही निष्कर्ष निकाले.
जिया खान मौत मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले से पहले ट्विटर पर 'जस्टिस फॉर जिया खान' ट्रेंड कर रहा है. एक यूजर ने लिखा, "जिया खान के लिए पूर्ण न्याय की प्रार्थना."
3 जून, 2013 को अपने घर में मृत पाई गई एक्ट्रेस जिया खान की आत्महत्या मामले में मुंबई की सीबीआई अदालत आज फैसला सुनाएगी. सूरज पंचोली पर जिया खान की आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. वहीं सूरज सीबीआई कोर्ट के लिए रवाना हो चुके हैं.
बैकग्राउंड
Jiah Khan Case Verdict LIVE: दस साल से ज्यादा समय के बाद मुंबई में सीबीआई की स्पेशल अदालत शुक्रवार को अभिनेत्री जिया खान की आत्महत्या मामले में फैसला सुनाएगी. 3 जून 2013 को एक्ट्रेस का शव उनके मुंबई स्थित घर पर मिला था. पिछले हफ्ते सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एएस सैय्यद ने दोनों पक्षों की अंतिम दलीलें सुनने के बाद मामले में अपना फैसला 28 अप्रैल तक के लिए सुरक्षित रख लिया था.
सूरज पंचोली जिया मौत मामले में हैं आरोपी
एक्टर आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे अभिनेता सूरज पंचोली पर जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था. सूरज पंचोली पर कथित तौर पर खान द्वारा लिखे गए छह पन्नो के लेटर के आधार पर सीबीआई ने कोर्ट में आरोप पत्र दायर किया था.
सीबीआई के मुताबिक 10 जून, 2013 को जांच शुरू करने वाली मुंबई पुलिस द्वारा जब्त किया गया लेटर जिया खान द्वारा लिखा गया था. सीबीआई ने दावा किया कि लेटर में कथित तौर पर " सूरज पंचोली के साथ अंतरंग संबंध, शारीरिक शोषण और मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना" के बारे में बताया गया था, जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली थी. सीबीआई की चार्ज शीट में दाखिल किए गे इस लेटर में एक्ट्रेस ने पंचोली पर टार्चर करने, धोखा देने और झूठ बोलने सहित कई गंभीर आरोप लगाए गए थे. इस लेटर ने केस को नया मोड़ दिया था.
जिया ने कई फिल्मों में किया था काम
बता दें कि 25 साल की जिया एक अमेरिकी नागरिक थीं. उन्होंने कई फिल्मों में बड़े स्टार्स के साथ काम किया था. जिया ने बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ 'निशब्द', आमिर खान (Aamir Khan) के साथ 'गजनी' और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की सुपरहिट फिल्म 'हाउसफुल' में काम किया था.
ये भी पढ़ें:-'वो महान होंगे लेकिन मैं उनसे...' जब ऑन कैमरा शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन के लिए कही ये बात
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -