Suraj Pancholi On Jiah Khan mother Rabia: एक्ट्रेस जिया खान (Jia Khan) की मौत का केस एक बार फिर से सुर्खियों में है. हाल ही जिया खान की मां राबिया खान (Rabia Khan) बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका कर कहा था कि उनकी बेटी की हत्या की गई थी, लेकिन पुलिस इसे आत्महत्या बता ऱही है, जिस पर अब कोर्ट ने राबिया खान की.


याचिका को खारिज करते हुए उन्हें फटकार लगाई है. इतना ही नहीं कोर्ट ने यह भी कहा कि राबिया इसे हत्या बताकर केस को खींचने की कोशिश कर रही हैं. अब इस मामले पर एक्टर सूरज पंचोली (Suraj Pancholi) ने चुप्पी तोड़ते हुए जिया की मां पर झूठा आरोप लगाने की बात कही है.


ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में सूरज पंचोली ने दावा किया कि वह पिछले 10 सालों से इस मामले और उनके खिलाफ झूठे आरोपों से जूझ रहे. इन झूठे आरोपों ने उन्हें एक व्यक्ति के रूप में गहराई से प्रभावित किया है. एक्टर ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा, "केवल मुझे पता है कि मैं इन सभी सालों में क्या कर रहा हूं. मेरे मन में बहुत सम्मान है और मैंने हमेशा जिया के परिवार के प्रति अपनी गरिमा बनाए रखी है. मैं प्रार्थना करता हूं कि उनके परिवार और मैं दोनों की निष्पक्ष सुनवाई हो और मैं प्रार्थना करता हूं कि यह जल्द ही ये सब खत्म हो."


कोर्ट ने लगाई जिया की मां को फटकार


राबिया खान की याचिका को 12 सितंबर को खारिज कर दिया था. जस्टिस एएस गडकरी और जस्‍ट‍िस एमएन जाधव की बेंच ने कहा था कि उनकी मां इसे हत्या बताने की पूरी कोशिश कर रही हैं, जो गलत है. जिस पर फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने कहा कि  सीबीआई ने इस मामले में गंभीर जांच की है, जिसमें सामने आया कि एक्ट्रेस ने आत्महत्या की थी.


बता दें कि 3 जून साल 2013 को जिया खान अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाई गई थीं. उनकी मौत को लेकर उनके बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली पर आरोप था कि उन्होंने एक्ट्रेस को आत्महत्या करने के लिए उकसाया है. जिया की मां राबिया खान ने दावा किया था कि उनकी बेटी का मर्डर किया गया है.


RSS ज्वाइन करेंगे Kamaal R Khan, ट्वीट करके फैंस को दी जानकारी


शादी के बाद Amrita Singh ने इस वजह से नहीं डाला था सैफ पर जल्दी पिता बनने का दबाव!