Jiah Khan Suicide Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान के मौत के बाद से ही उनके सुसाइड मामले में सूरज पंचोली पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस चल रहा था. अब इस मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए सूरज पंचोली को बरी कर दिया है. जिसके बाद जिया खान की राबिया खान काफी दुखी हैं. उन्होंने कहा है कि वो जिया की लड़ाई आगे भी लड़ती रहेंगी.


जिया खान की मां राबिया खान जारी रखेंगी अपनी लड़ाई
सूरज पंचोली के बरी होने पर जिया खान की मां ने कहा है कि उनकी लड़ाई जारी रहेगी. राबिया खान ने कहा, 'मैं शुरू से कह रही हूं कि यह केस आत्महत्या के लिए उकसाने का है ही नहीं यह मर्डर है. यह हत्या का केस है. मैं कोर्ट के फैसले का सम्मान करती हूं. मेरी लड़ाई जारी है. फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देंगे. मैं मां हूं और मैं अपनी बेटी के लिए क्यों नहीं लड़ूंगी?'


सुनवाई से पहले राबिया खान ने दायर की थी याचिका
बता दें कि कोर्ट के फैसला सुनाए जाने से पहले जिया खान की मां राबिया ने कोर्ट में अर्जी दायर की थी. हालांकि कोर्ट ने राबिया की अर्जी पर विचार न करके सूरज पंचोली को जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों से बरी कर दिया. इस मामले की जांच पहले मुंबई पुलिस के पास थी. बाद में दिवगंत एक्ट्रेस की मां राबिया खान की अर्जी पर कोर्ट ने इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया था.


10 साल बाद आया फैसला
मामले में 10 साल से सुनवाई चल रही थी. जिसके बाद 28 अप्रैल को कोर्ट ने फैसल सूरज पंचोली के पक्ष में सुनाया और उन्हें इस मामले से बरी कर दिया. जिया खान 3 जून 2013 को अपने घर में मृत पाई गई थीं. जिसके बाद मामले में सूरज पंचोली पर जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था.


यह भी पढ़ें: Jiah Khan Case Verdict LIVE: जिया खान सुसाइड मामले में बरी हुए सूरज पंचोली, एक्टर ने लिखा- 'सच की होती है जीत'