Jiah Khan Case: जिया खान सुसाइड मामले की सुनवाई पूरी, इस दिन कोर्ट सुना सकती है अंतिम फैसला
Jiah Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान 2013 में अपने घर में मृत मिली थी. एक्ट्रेस के सुसाइड मामले में सूरज पंचोली आरोपी हैं. वहीं अब इस केस में कोर्ट जल्द फैसला सुना सकती है.
Jiah Khan Suicide Case Judgement: अपने घर पर मृत पाए जाने के लगभग दस साल बाद, मुंबई की एक स्पेशल सीबीआई अदालत 28 अप्रैल को बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान सुसाइड मामले में अपना फैसला सुना सकती है. इस मामले में जिया के बॉयफ्रेंड और फिल्म स्टार सूरज पंचोली पर एक्ट्रेस को उकसाने का आरोप लगाया गया है. सीबीआई के स्पेशल जज एएस सैय्यद ने गुरुवार को दोनों पक्षों की अंतिम दलीलें सुनीं और मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया.
जिया खान सुसाइड मामले में आरोपी हैं सूरज पंचोली
25 साल की एक्ट्रेस जिया खान 3 जून, 2013 को यहां जुहू स्थित अपने घर में मृत पाई गई थीं. पुलिस को घर से छह पन्नों का एक लेटर मिला जिसे कथित रूप से बॉलीवुड स्टार ने लिखा था. इसी के आधार पर सूरज पंचोली को गिरफ्तार किया गया था और उनके खिलाफ एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए "उकसाने" का मामला दर्ज किया गया था. इस मामले को 2021 में एक स्पेशल सीबीआई अदालत को सौंप दिया गया था, जब सेशन कोर्ट ने कहा था कि इस मामले पर उसका अधिकार क्षेत्र नहीं है क्योंकि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इसकी जांच की थी.
जिया की मां राबिया ने एक्ट्रेस की हत्या की बात कही थी
वहीं दिवंगत एक्ट्रेस जिया की मां राबिया खान ( जो इस मामले में अभियोजन पक्ष की प्रमुख गवाह हैं) ने कोर्ट को बताया कि उनका मानना है कि यह हत्या का मामला है न कि आत्महत्या का. हालांकि बंबई हाईकोर्ट ने पिछले साल मामले की नए सिरे से जांच की मांग वाली उनकी याचिका खारिज कर दी थी.
राबिया ने सूरज पंचोली पर लगाए थे गंभीर आरोप
अपनी गवाही के दौरान राबिया ने सीबीआई कोर्ट को बताया था कि सूरज जिया के साथ फिजिकली और मौखिक दुर्व्यवहार करता था. राबिया ने अदालत से कहा था कि न तो पुलिस और न ही सीबीआई ने यह साबित करने के लिए कोई "कानूनी सबूत" इकट्ठा किया था कि उनकी बेटी ने आत्महत्या की थी. बता दें कि अमिताभ बच्चन स्टारर हिंदी फिल्म 'निशब्द' में अपने अभिनय के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस जिया को उनकी मां ने उनके घर पर फांसी पर लटका पाया था.
सूरज पंचोली मामले में जमानत पर बाहर हैं
बॉलीवुड जोड़ी आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे सूरज पंचोली फिलहाल इस मामले में जमानत पर बाहर हैं. सीबीआई ने आरोप लगाया था कि 10 जून 2013 को मामले की जांच करने वाली मुंबई पुलिस द्वारा जब्त किया गया पत्र जिया खान द्वारा लिखा गया था. केंद्रीय एजेंसी ने कहा था कि नोट में कथित तौर पर पंचोली के हाथों जिया खान के "इंटीमेट रिलेशनशिप, फिजिकल एब्यूज और मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना" के बारे में बताया गया था, जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली थी.
ये भी पढ़ें:-'उफ्फ्फ मम्मी कितनी हॉट थीं..', मां के बर्थडे पर करिश्मा ने शेयर की ऐसी तस्वीर तो करीना ने दिया मस्त रिएक्शन