Jiah Khan Suicide Case: जिया खान सुसाइड केस में Sooraj Pancholi बरी, 10 साल बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला
Jiah Khan Suicide Case: आखिरकार 10 साल बाद जिया खान सुसाइड मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने आज फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने सूरज पंचोली को आरोपो से बरी कर दिया है.
![Jiah Khan Suicide Case: जिया खान सुसाइड केस में Sooraj Pancholi बरी, 10 साल बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला Jiah Khan Suicide Case Mumbai CBI Special Court Verdict Highlights Sooraj Pancholi in Hindi Jiah Khan Suicide Case: जिया खान सुसाइड केस में Sooraj Pancholi बरी, 10 साल बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/28/cb6c08b2d7bc45e346bf363d96fc30e41682656730994209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jiah Khan Suicide Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान सुसाइड केस में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने करीब 10 साल बाद फैसला सुना दिया है. इस मामले में एक्टर सूरज पंचोली बरी हो गए हैं. जिया खान ने मुंबई स्थित अपने घर पर 3 जून 2013 को मृत पाई गई थी. इस मामले में सूरज पंचोली जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी थे.
कोर्ट ने आज अपना बड़ा फैसला सुनाते हुए सूरज पंचोली को आरोपों बरी कर दिया है. बता दें कि कोर्ट द्वारा फैसला सुनाए जाने के दौरान जिया की मां भी मौजूद थीं.
जिया की मां राबिया ने फैसले से पहले कोर्ट में दायर की थी अर्जी
वहीं कोर्ट के फैसला सुनाए जाने से पहले जिया की मां राबिया ने आज अपने वकील के जरिए एक अर्जी भी दायर की थी. हालांकि कोर्ट ने राबिया खान की अर्जी पर विचार नहीं किया और फैसला सुनाते हुए सूरज पंचोली को जिया खान के आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों से बरी कर दिया. बता दें कि इस मामले की जांच पहले मुंबई पुलिस कर रही थी और इसके बाद दिवंगत एक्ट्रेस की मां राबिया खान की याचिका पर कोर्ट ने इसे सीबीाई को ट्रांसफर कर दिया था.
सूरज पंचोली की पहली प्रतिक्रिया
अपने पक्ष में फैसला आने के बाद सूरज पांचोली की पहली प्रतिया जो उन्होंने सोशल मीडिया पर डाली है. सूरज ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा- सच्चाई की हमेशा जीत होती है.
जिया खान की मां राबिया खान का रिएक्शन
सूरज पंचोली के बरी होने पर जिया खान की मां ने कहा कि उनकी लड़ाई जारी रहेगी. राबिया खान ने कहा, 'मैं शुरू से कह रही हूं कि यह केस आत्महत्या के लिए उकसाने का है ही नहीं यह मर्डर है. यह हत्या का केस है. मैं कोर्ट के फैसले का सम्मान करती हूं. मेरी लड़ाई जारी है. फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देंगे. मैं मां हूं और मैं अपनी बेटी के लिए क्यों नहीं लड़ूंगी?'
जिया ने कई फिल्मों में बड़े स्टार्स के साथ किया था काम
जिया ने साल 2007 में अमिताभ बच्चन के साथ ‘निशब्द’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. बॉलीवुड में डेब्यू करने के दौरान जिया महज 21 साल की थीं. रामगोपाल वर्मा की इस फिल्म में जिया और अमिताभ के बीच रोमांटिक रिश्ता दिखाया गया था. जिया की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी. इसके बाद जिया खान आमिर खान के साथ साल 2008 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गजनी’ में नजर आई थीं. आमिर खान और असिन स्टारर इस फिल्म में जिया एक मेडिकल स्टूडेंट के रोल में थी. इसके बाद 2010 में जिया ने अपनी तीसरी और आखिरी फिल्म ‘हाउसफुल’ की थी. इस फिल्म में भी जिया ने अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की थी और ये फिल्म भी हिट रही थी.
ये भी पढ़ें:- Jiah Khan Suicide Case: टॉर्चर, अबॉर्शन से लेकर धोखे तक, जिया खान ने सुसाइड नोट में सूरज पंचोली पर लगाए थे ये संगीन आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)