प्रग्नेंट थीं Jiah Khan, बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली ने दी थी अबॉर्शन की दवाई? सुसाइड नोट में एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द
Jiah Khan Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान ने 10 साल पहले खुदकुशी कर ली थी. मौत के पहले जिया ने एक सुसाइड नोट छोड़ा था. अब इस मामले की सुनवाई 28 अप्रैल को होनी है.
![प्रग्नेंट थीं Jiah Khan, बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली ने दी थी अबॉर्शन की दवाई? सुसाइड नोट में एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द Jiah Khan was pregnant boyfriend Sooraj Pancholi gave her abortion medicine The actress expressed her pain in the suicide note प्रग्नेंट थीं Jiah Khan, बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली ने दी थी अबॉर्शन की दवाई? सुसाइड नोट में एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/27/500fc46666a42492f7ea6ef4eae02cf31682599864400632_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jiah Khan Case: अभिनेत्री जिया खान की फांसी पर लटकी लाश को उनके घर से बरामद हुए 10 साल हो गए हैं. उनके प्रेमी और अभिनेता सूरज पंचोली पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था. मामले की सुनवाई 28 अप्रैल को होनी है. जिया की मां राबिया खान ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को आए दिन मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से गुजरना पड़ता था. जिसके लिए उन्होंने सूरज पंचोली को दोष दिया. राबिया के मुताबिक, जिया की हत्या की गई थी, आत्महत्या नहीं. 25 साल की जिया का शव 3 जून 2013 को जुहू स्थित उनके घर से बरामद किया गया था.
राबिया ने घटना में सूरज के खिलाफ मुंबई की अदालत में मामला दायर किया. पुलिस ने उसी शिकायत के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद 10 साल तक जांच चलती रही. सीबीआई ने दखल दिया.
प्रेग्नेंट थी जिया खान
इस केस की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपी गई है. सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में दावा किया कि 2013 में सुसाइड से कुछ महीने पहले अभिनेत्री जिया खान प्रेग्नेंट हो हुई थीं. चार्जशीट में इस बात का दावा किया है है एक्ट्रेस जिया खान के बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली ने उन्हें अबॉर्शन के लिए दवाई दी थी. इस बात का भी दावा किया गया है कि भ्रूण को भी सूरज पंचोली ने ही टॉयलेट में बहाया था. सीबीआई का दावा था कि जिया को प्रेग्नेंसी की बात चार हफ्ते बाद पता लगी तो उन्होंने इसकी जानकारी सूरज को दी. इसके बाद सूरज जिया को अबॉर्शन के लिए गायनेकोलॉजिस्ट के पास ले गए. वहां गायनेकोलॉजिस्ट ने अबॉर्शन के लिए कुछ दवाइयां जिया को दीं.
सुसाइड से पहले जिया ने क्या लिखा?
जिया खान ने अपनी मौत के पलहे एक सुसाइड नोट लिखा था. जिसमे एक्ट्रेस ने अपना दर्द बयान किया था. सुसाइड नोट में एक्ट्रेस ने लिखा, "पता नहीं तुमसे ये बात कैसे कहूं. मगर अब खोने को कुछ नहीं बचा है. इसलिए सब कुछ बयां कर देने का यही सही वक्त है. वैसे भी मैं पहले ही सब कुछ खो चुकी हूं. अगर तुम इसे पढ़ रहे हो तो इसका मतलब है कि मैं या तो जा चुकी हूं या तो इसकी तैयारी में हूं. अंदर से टूट चुकी हूं. तुम्हें शायद इस बात का पता ना हो, पर तुम्हारा मुझ पर ऐसा असर था कि मैं टूटकर प्यार करने लगी और उस फेर में खुद को पूरी तरह भुला दिया. मगर तुम थे कि मुझे तड़पाते रहे. तकलीफ देते रहे हर रोज.
जिया ने सुसाइड नोट में लिखा, "अब मुझे अपनी जिंदगी में रोशनी की एक लकीर भी नहीं दिखती. सुबह आंख खुलती है पर बिस्तर से उठने का मन नहीं करता. कभी ऐसे भी दिन थे, जब मैं अपना सब कुछ, अपना आने वाला कल तुम्हारे साथ देखती थी. एक उम्मीद थी कि हम साथ होंगे. मगर तुमने मेरे सारे सपने चूर-चूर कर दिए."
हालांकि, उस मामले का फैसला 28 अप्रैल को सुनाया जाने वाला है. इस मामले में सूरज पंचोली पर क्या निर्णय होगा यह आने वाला वक्त ही बताएगा. हालांकि, अभिनेता का परिवार इस बारे में चुप्पी साधे हुए है. मगर, सूरज पंचोली के एक दोस्त का कहना है, "वह बहुत कुछ झेल रहा है, उसने बहुत कुछ सहा है. सूरज की जिंदगी का हर पल नर्क के समान है."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)