Jigra Box Office Collection Day 1: आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी. इस मूवी के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से फैंस इसका सिनेमाघरों में रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं फिल्म की टीम के अलावा आलिया भट्ट ने भी ‘जिगरा’ का जमकर प्रमोशन किया था जिसके चलते फिल्म का काफी हाईप बन गया था.


 फाइनली 11 अक्टूबर, शुक्रवार को इस एक्शन थ्रिलर ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी. हालांकि फिल्म की पहले दिन की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस ठंडी रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘जिगरा’ ने रिलीज के पहले दिन कितने करोड़ से ओपनिंग की है?


जिगरा’ ने पहले दिन कितना किया कलेक्शन?
‘जिगरा’ एक्शन ड्रामा फिल्म है. इस मूवी में आलिया भट्ट ने भी कई खतरनाक एक्शन सीक्वेंस किए हैं. ‘जिगरा’ के ट्रेलर देखने के बाद लग रहा था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी. 7 फिल्म की पहले दिन की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस निराशाजनक रही हैं. ‘जिगरा’ को रिलीज के पहले दिन ज्यादा दर्शको नहीं मिल पाए हैं. कई जगहों पर तो फिल्म के शोज तक कैंसिल करने पड़े. वहीं अब फिल्म की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जिगरा’ ने रिलीज के पहले दिन 4.25 करोड़ की कमाई की है.

  • हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.


दशहरा की छुट्टी पर जिगरा’ की कमाई में आएगी तेजी?
‘जिगरा’ रिलीज के पहले दिन उम्मीद के मुताबिक कारोबार नहीं कर पाई है. हालांकि मेकर्स को उम्मीद है कि आलिया भट्ट स्टारर फिल्म को दशहरा की छुट्टी का फायदा मिलेगा और इसकी कमाई में तेजी आएगी. हालांकि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की वेट्टैयन और राजकुमार राव की विक्की विद्या का वो वाला वीडियो से टकराना पड़ रहा है. इसके चलते भी ‘जिगरा’ की पहले दिन की कमाई कम हुई है. अब देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म वीकेंड पर कितना कारोबार करती है.


‘जिगरा’ स्टोरी और स्टार कास्ट
‘जिगरा’ का निर्देशन वासन बाला ने किया है. इस एक्शन थ्रिलर में वेदांग रैना के साथ शोभिता धूलिपाला और मनोज पाहवा ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म सत्या (आलिया भट्ट) और अंकुर (वेदांग रैना) के ईर्द गिर्द घूमती है. सत्या अपने भाई अंकुर को बेहद प्यार करती है और वो उसके लिए किसी भी हद तक जा सकती है.  


और पढ़ें: बड़ी बॉलीवुड फिल्म बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस कैसे और कितना कमाते हैं? पढ़ें पूरी रिपोर्ट