Alia Bhatt Diagnosed: बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटिड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'जिगरा' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. जिसमें वो एक्टर वेदांग रैना संग नजर आई. लेकिन फिल्म के रिलीज के बाद अब एक्ट्रेस ने खुद को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया. आलिया ने बताया कि उन्हें एडीएचडी यानि अटेनशन डिफिशिएट हाईएक्टिविटी डिसऑर्डर है.


इस बीमारी से जूझ रही हैं आलिया भट्ट


दरअसल हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए आलिया भट्ट ने अपनी इस बीमारी का जिक्र किया. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें एडीएचडी यानि अटेनशन डिफिशिएट हाईएक्टिविटी डिसऑर्डर है. इसका पता उन्हें एक मनोवैज्ञानिक टेस्ट से चला था. एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया कि, बचपन में कई बार वो अपनी क्लास के बच्चों से दूर हो जाती थी और कभी आराम से बात करते हुए अचानक गुस्सा हो जाती थी.  आलिया ने बताया कि, इस बीमारी की वजह से उनमें धैर्य बिल्कुल भी नहीं रहा. उनकी शादी के दिन भी उनका मेकअप मैन दो घंटे तक उनसे कहता रहा था. लेकिन वो उस दिन आराम करना चाहती थी. 



 बेटी राहा के साथ आलिया को मिलती है शांति


आलिया भट्ट ने आगे ये भी कहा था कि जब उन्होंने इस बीमारी के बारे में अपने दोस्तों से बात की थी तो उन्होंने कहा कि वो पहले से ही जानते थे. लेकिन आलिया को इसके बारे में हाल ही में पता चला है. आलिया ने कहा कि, जब वो कैमरे के सामने होती है तो उन्हें सबसे ज्यादा शांति मिलती है. इसके अलावा जब भी वो अपनी बेटी राहा के साथ वक्त गुजारती है तो भी बहुत ही शांत रहती है. वो पल उनके लिए बेस्ट होते हैं. 


बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पा रही जिगरा


वहीं बात करें आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा'  की तो ये फिल्म दशहरे के मौके पर 11 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. फिल्म में आलिया और वेदांग भाई-बहन के किरदार में नजर आए. वहीं फिल्म की पूरी कहानी इन दोनों के आसपास ही घूमती है.


इस फिल्म का निर्देशन वसन बाला ने किया है. जो रिलीज के बाद दर्शकों को कुछ खास इंप्रेस नहीं कर पाई है.


ये भी पढ़ें -


Diwali 2024: आलिया से दीपिका तक...दिवाली पर ट्राई करें इन हसीनाओं का साड़ी लुक, पार्टी में नजरें नहीं हटा पाएंगे लोग