Jigra Box Office Collection Day 2: आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म 'जिगरा' सिनेमाघरों में 11 सितंबर को रिलीज हो गई है. इस एक्शन ड्रामा फिल्म में आलिया भट्ट को पहली बार किसी बॉलीवुड एक्शन फिल्म में देखा गया है. हालांकि, इसके पहले वो हॉलीवुड की एक्शन फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' में भी दिख चुकी हैं.


फिल्म में फैंस आलिया का एक्शन अवतार देखने के लिए बेताब जरूर थे, लेकिन फिल्म कुछ खास कमाल करते नजर नहीं आ रही है. फिल्म की ओपनिंग काफी स्लो रही और अब फिल्म की कमाई के दूसरे दिन के आंकड़े भी आ चुके हैं. चलिए जानते हैं कि फिल्म ने दो दिनों में कितना कलेक्शन किया है.


'जिगरा' का दो दिनों का कलेक्शन
सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 4.55 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन पर नजर डालें तो शाम 10:30 बजे तक ये 6.50 करोड़ रुपये हो चुका है. फिल्म का टोटल कलेक्शन 11.05 करोड़ रुपये हो चुका है. हालांकि, ये आंकड़े शुरुआती हैं. इनमें फेरबदल संभव है.






'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' और 'वेट्टैयन' से क्लैश का कितना पड़ा असर?
'जिगरा' के साथ 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' भी रिलीज हुई है. दोनों फिल्मों के रिव्यूज पर नजर डालें तो ज्यादातर रिव्यूवर्स ने राजकुमार राव की फिल्म को अच्छे रिव्यूज दिए हैं. तो वहीं आलिया की फिल्म के साथ ऐसा नहीं है. जहां जिगरा ने स्लो ओपनिंग ली तो वहीं राजकुमार राव की फिल्म ने पहले ही दिन 5.25 करोड़ कमाए थे.


इन दोनों के अलावा साउथ फिल्म 'वेट्टैयन' भी रिलीज हुई है. रजनीकांत-अमिताभ बच्चन की फिल्म ने 70 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं. हालांकि, इस फिल्म का बाकी की दोनों बॉलीवुड फिल्मों पर कोई खास असर नहीं पड़ा है, क्योंकि इस फिल्म की ज्यादातर कमाई तमिल भाषी दर्शकों की वजह से ही हुई है. फिल्म ने हिंदी में मुश्किल से हर दिन 50 लाख के औसत से ही कमाई की है.


'जिगरा' का बजट और स्टारकास्ट
करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी 'जिगरा' को वासन बाला ने डायरेक्ट किया है. फिल्मीबीट के मुताबिक, जिगरा को करीब 80 करोड़ के बजट में बनाया गया है.


फिल्म में आलिया भट्ट के साथ वेदांग रैना और मनोज पाहवा अहम भूमिकाओं में हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म 'अल्फा' में नजर आने वाली हैं. वहीं वेदांग रैना ने नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'द आर्चीज' से अपना डेब्यू किया था.


और पढ़ें: Vettaiyan Box Office Collection Day 3: हिंदी दर्शकों ने नकारा रजनीकांत की फिल्म को, फिर भी नोट बटोरती जा रही 'वेट्टैयन'