Jigra Box Office Collection Day 4: आलिया भट्ट की लेटेस्ट रिलीज ‘जिगरा’ साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी. 11 अक्टूबर को इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. फिल्म के बज को देखते हुए लग रहा कि ये रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी लेकिन इसकी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट निराशानजनक हैं. फिल्म की ओपनिंग काफी ठंडी रही थी. हालांकि दूसरे दिन फिल्म की कमाई में तेजी भी आई लेकिन फिर इसके कलेक्शन के ग्राफ में गिरावट शुरू हो गई. चलिए यहां जानते हैं ‘जिगरा’ मंडे टेस्ट में पास हुई या फेल?


‘जिगरा’ ने रिलीज के चौथे दिन कितना किया कलेक्शन?
आलिया भट्ट अपनी लेटेस्ट रिलीज ‘जिगरा’ में काफी एक्शन सीन करती नजर आ रही हैं. फिल्म में वेदांग रैना ने आलिया भट्ट के भाई का रोल प्ले किया है. बेसिकली ये फिल्म भाई-बहन के गहरे रिश्ते के बारे में हैं. इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है लेकिन आलिया के एक्शन सीन्स की खूब तारीफ हुई है. वहीं रजनीकांत की 'वेट्टैयन' और राजकुमार राव की 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराव के चलते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में काफी पिछड़ गई है.


वहीं फिल्म की अब तक की कमाई की बात करें तो ‘जिगरा’ ने पहले दिन 4.55 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन फिल्म ने 6.55 करोड़ कमाए, तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 5.5 करोड़ रहा. वहीं अब ‘जिगरा’ के चौथे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जिगरा’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे को 1.50 करोड़ का कारोबार किया है.

  • इसी के साथ ‘जिगरा’ का चार दिनों का कुल कलेक्शन अब 18.10 करोड़ रुपये हो गया है.


‘जिगरा’ के लिए आधा बजट निकालना भी नामुमकिन
‘जिगरा’ की कमाई में हर दिन गिरावट देखी जा रही है. फिल्म मंडे टेस्ट में तो बुरी तरह फेल हुई है. वहीं ‘जिगरा’ रिलीज के चार दिनों में 20 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है. वहीं फिल्म की कमाई की रफ्तार देखते हुए इसके लिए अपना आधा बजट निकालना भी नामुमकिन लग रहा है. बता दें कि फिल्मी बीट की रिपोर्ट के मुताबिक ‘जिगरा’ 80 करोड़ की लागत में बनी है. अब देखने वाली बात है कि घटती कमाई के साथ ‘जिगरा’ कब तक बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने का जिगरा दिखाती है.


विवादों में फंसी ‘जिगरा’
वहीं ये फिल्म विवादों में भी फंस गई है. दरअसल टीसीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस दिव्या खोसला कहा आलिया भट्ट ने खुद से टिकट खरीदकर फेक कलेक्शन की घोषणा कर दी है. वहीं फिल्म के मेकर करण जौहर ने नाम लिए बिना उन्हें मूर्ख बता दिया है. बता दें कि ‘जिगरा’ और दिव्या की फिल्म सावी की कहानी एक जैसी सी है. वहीं इस विवाद के बाद से फिल्म की कारोबार पर असर पड़ा है.


ये भी पढ़ें:-सुहाना खान ने खोला स्लिम फिगर का राज, वर्कआउट वीडियो में खूब मेहनत करती दिखीं शाहरुख खान की लाडली