Jigra Box Office Collection Day 6: 6ठें दिन 20 करोड़ के पार हुई ‘जिगरा’, लेकिनआधा बजट निकालना अब भी मुश्किल!
Jigra Box Office Collection: ‘जिगरा’ को रिलीज हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ है और इसकी बॉक्स ऑफिस पर हालत बेहद खराब हो गई है. ये फिल्म छठे दिन भी दर्शकों के लिए तरसती हुई नजर आई.
Jigra Box Office Collection Day 6: काफी उम्मीदों के साथ आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर एक्शन थ्रिलर ‘जिगरा’ (Jigara) सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म के बज को देखते हुए लग रहा था कि ‘जिगरा’ की बंपर ओपनिंग होगी. हालांकि सारी उम्मीदों पर पानी फेरते हुए ‘जिगरा’ ने ठंडी शुरुआत की. इसके बाद भी फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस काफी निराशाजनक रही है. चलिए यहां जानते हैं इस फिल्म ने रिलीज के छठे दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘जिगरा’ ने 6ठे दिन कितनी की कमाई?
‘जिगरा’ का निर्देशन वासन बाला ने किया है. फिल्म में आलिया भट्ट और वेदांग रैना ने लीड रोल प्ले किया है. ‘जिगरा’ की कहानी सत्या (आलिया भट्ट) और उसके भाई अंकुर (वेदांग रैना) के इर्द गिर्द घूमती हैं. सत्या का भाई विदेश में एक मामले में फंसकर जेल पहुंच जाता है और फिर सत्या उसे बचाने के लिए कुछ भी कर गुजरती है. फिल्म की ये कहानी दर्शकों को ज्यादा इम्प्रेस नहीं कर पाई और इसी के चलते ‘जिगरा’ बॉक्स ऑफिस पर भी नोट नहीं छाप पाई. 80 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं और ये अपना आधा बजट भी नहीं वसूल कर पाई है.
‘जिगरा’ की कमाई की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 4.55 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 6.55 करोड, तीसरे दिन 5.5 करोड़, चौथे दिन 1.65 करोड़ और पांचवें दिन 1.6 करोड़ की कमाई की है. वहीं अब ‘जिगरा’ की रिलीज के छठे दिन यानी पहले बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जिगरा’ ने रिलीज के छठे दिन यानी पहले बुधवार को 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘जिगरा’ की 6 दिनों की कुल कमाई अब 21.10 करोड़ रुपये हो गई है.
‘जिगरा’ का बॉक्स ऑफस पर पैकअप होता हुआ आ रहा नजर
‘जिगरा’ की कमाई का ग्राफ हर दिन गिर रहा है. फिल्म वीकडेज में 2 करोड़ की कमाई भी नहीं कर पा रही है. बड़ी मुश्किल से फिल्म ने 20 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. लेकिन ‘जिगरा’ की बॉक्स ऑफिस पर हालत इतनी पतली है कि इसका अब ज्यादा दिन सिनेमाघरों में टिकना मुश्किल लग रहा है. देखन वाली बात होगी कि ये फिल्म दूसरे वीकेंड तक कितना कलेक्श कर पाती है.
ये भी पढ़ें: रतन टाटा पर अनाउंस हुई बायोपिक, नेटिजन्स ने सुझाया कौन-सा एक्टर निभा सकता है किरदार