Jigra Box Office Collection Day 9: करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स ने FY23 में 1044 करोड़ रुपये के रेवन्यू के साथ सिर्फ 16 करोड़ का मुनाफा कमाया. प्रोडक्शन हाउस को लेकर खबरें हैं कि ये सारेगामा इंडिया के साथ हाथ मिला सकती है.


साथ ही, रिलायंस इंडस्ट्रीज भी धर्मा प्रोडक्शन्स में हिस्सेदारी खरीद सकती है. कुल मिलाकर ओटीटी आने के बाद प्रोडक्शन हाउसेज की बहुत अच्छी हालत नहीं है.


ऐसे में करण जौहर ने आलिया भट्ट के साथ मिलकर एक दांव खेला. उन्होंने 90 करोड़ के बजट में आलिया भट्ट की एक्शन फिल्म 'जिगरा' को प्रोड्यूस किया. लेकिन वासन बाला के निर्देशन में बनी ये फिल्म लोगों को पसंद नहीं आई.


'जिगरा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बेहद खराब
आलिया की फिल्म को रिलीज हुए 9 दिन हो चुके हैं और फिल्म मुश्किल से अपने बजट का एक-चौथाई हिस्सा ही निकाल पाई है. आने वाले दिनों में 'वेनम', भूल भुलैया, सिंघम अगेन जैसी फिल्में भी लगातार थिएटर्स में दस्तक देने वाली हैं. मतलब साफ है कि फिल्म बहुत ज्यादा दिनों तक स्क्रीन पर टिक भी नहीं पाएगी.


सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने पहले वीक में 22.45 करोड़ रुपये कमाए. इसके बाद दूसरे वीकेंड में एंट्री से पहले 8वें दिन 1.15 करोड़ पर ही आकर रुक गई. 9वें दिन का कलेक्शन भी कुछ खास नजर नहीं आ रहा है.


रात 10:25 बजे तक फिल्म ने 1.75 करोड़ की कमाई के साथ टोटल 25.35 करोड़ रुपये ही कमाए हैं. फाइनल आंकड़े आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत फेरबदल जरूर हो सकता है, लेकिन बहुत ज्यादा फायदा नहीं होगा.






आलिया का सक्सेस रेट भी नहीं आया काम
आलिया के सक्सेस रेट की बात करें तो ये करीब 65 प्रतिशत के आसपास जाकर ठहरता है. साल 2012 से फिल्मों में आईं आलिया ने पिछले 12 सालों में सिर्फ 18 फिल्में की हैं और उसमें से 11 हिट रहीं. उसके बावजूद जिगरा कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. आलिया का कम फिल्मों में बना सुपरस्टारडम भी इस फिल्म को नहीं बचा पाया.


फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट
वासन बाला के निर्देशन में बनी इस फिल्म को आलिया और वेदांग रैन के कंधों के सहारे बनाया गया है. फिल्म की कहानी घिसी-पिटी है. जिसमें बहन अपने भाई को जेल से छुड़ाने की कोशिश करती दिखती है. फिल्म की तुलना पहले ही दिव्या खोसला कुमार की सावी से होने की वजह से लोगों ने फिल्म में अपनी एक्साइटमेंट नहीं दिखाई.


और पढ़ें: VVKWWV Box Office Collection: 'सुहागरात के वीडियो' पर बनी ये फिल्म कैसे हो गई हिट, जानें 5 कारण