Jigra Teaser: 'एक हजारों में मेरी बहना है...' आलिया भट्ट-वेदांग रैना की 'जिगरा' का टीजर आउट
Jigra Teaser Out: आलिया भट्ट और वेदांग रैना की 'जिगरा' का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर में आलिया भट्ट भरपूर एक्शन और इमोशनल रोल निभाती दिखाई दी हैं. वहीं वेदांग रैना का रोल भी काफी शानदार लग रहा है.
![Jigra Teaser: 'एक हजारों में मेरी बहना है...' आलिया भट्ट-वेदांग रैना की 'जिगरा' का टीजर आउट jigra teaser out alia bhatt seen as a fighter for brother vedang raina on screen know film release date Jigra Teaser: 'एक हजारों में मेरी बहना है...' आलिया भट्ट-वेदांग रैना की 'जिगरा' का टीजर आउट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/08/238da16adb6ce2bf17add40f35a583361725775667045646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jigra Teaser Out: आलिया भट्ट और वेदांग रैना की अपकमिंग फिल्म 'जिगरा' का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर में आलिया भट्ट और वेदांग रैना भाई-बहन के तौर पर इमोशनल बॉन्ड शेयर करते नजर आए हैं. आलिया अपने भाई के लिए लड़ती दिखाई दी है.
'जिगरा' के टीजर की शुरुआती आलिया भट्ट के डायलॉग से होती है. वे कहती हैं- 'मां को भगवान ले गए, पापा ने खुद की जान ले ली, दूर के रिश्तेदार ने पनाह दी और भारी किराया वसूल किया. छोड़ो ना भाटिया साहब, कहानी बहुत लंबी है और भाई के पास वक्त बहुत कम, बहुत कम.'
टीजर में दिखा भाई-बहन का इमोशनल बॉन्ड
'जिगरा' के टीजर में एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने भाई के लिए एक सुरक्षा कवच की तरह दिखाई देती है. वे लड़ती हैं, गिरती हैं फिर खुदकुशी करने की भी कोशिश करती हैं. उनके भाई वेदांग रैना को विदेश में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. टीजर के साथ मेकर्स ने किशोर कुमार के गाने 'एक हजारों में मेरी बहना' का रिमिक्स वर्जन भी शेयर किया है.
आलिया ने शेयर किया टीजर
आलिया भट्ट ने 'जिगरा' का टीजर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- उल्टी गिनती शुरू, 'जिगरा' का टीजर-ट्रेलर आउट हो गया है. बता दें कि मेकर्स ने 'जिगरा' की इस झलक को टीजर-ट्रेलर नाम दिया है.
View this post on Instagram
वसान बाला के डायरेक्शन में बनी फिल्म
'जिगरा' को वसान बाला ने डायरेक्ट किया है. टीजर से पहले आलिया लगातार फिल्म से अपने पोस्टर शेयर कर रही थीं. अब फिल्म का टीजर सामने आ गया है. 'जिगरा' की रिलीज डेट की बात करें तो फिल्म 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में आलिया भट्ट और वेदांग रैना लीड रोल में हैं. वहीं आदित्या नंदा और मनोज पाहवा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: 'इमरजेंसी' को सेंसर बोर्ड से मिली राहत, इन बदलावों के साथ रिलीज हो सकेगी कंगना रनौत की फिल्म
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)