Jigra Theatrical Trailer Out: भाई को बचाने की खातिर सारी हदें पार करेगी 'सत्या', 'जिगरा' का होश उड़ा देने वाला ट्रेलर रिलीज
Jigra Theatrical Trailer: आलिया भट्ट की मच अवेटेड फिल्म ‘जिगरा’ का थिएट्रिकल ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. ट्रेलर काफी दमदार है और आलिया ने फिर एक बार अपनी दमदार एक्टिंग से हैरान कर दिया है.
![Jigra Theatrical Trailer Out: भाई को बचाने की खातिर सारी हदें पार करेगी 'सत्या', 'जिगरा' का होश उड़ा देने वाला ट्रेलर रिलीज Jigra Theatrical Trailer Out Alia Bhatt Vedang Raina Karan Johar Film release on 11th October Jigra Theatrical Trailer Out: भाई को बचाने की खातिर सारी हदें पार करेगी 'सत्या', 'जिगरा' का होश उड़ा देने वाला ट्रेलर रिलीज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/26/e00a18d598258283e5178335793ed5921727331088541209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jigra Theatrical Trailer Out: आलिया भट्ट ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शको के दिलों में जगह बनाई है. एक्ट्रेस ने अब तक तमाम हिट फिल्में दी हैं और अब वे एक बार फिर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जिगरा’ के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने की तैयारी कर रही हैं. इस मच अवेटेड फिल्म के टीज़र और ट्रेलर ने पहले ही इसे लेकर काफी बज क्रिएट कर दिया है. वहीं मेकर्स ने फिल्म के लिए एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए आज ‘जिगरा’ का थिएट्रिकल ट्रेलर रिलीज कर दिया.
‘जिगरा’ का थिएट्रिकल ट्रेलर रिलीज
वासन बाला द्वारा निर्देशित, ‘जिगरा’ का थिएट्रिकल ट्रेलर आज रिलीज़ हुआ है. ट्रेलर में आलिया काफी अग्रेसिव और प्रोटेक्टिव मोड में नजर आ रही हैं. ट्रेलर से झलक मिलती है कि वह अपने भाई को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग फिल्म का थिएट्रिकल ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, " सब सेट है, जिगरा का थिएट्रिकल ट्रेलर आउट, अब 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में मिलते हैं."
View this post on Instagram
शानदार है 'जिगरा' का ट्रेलर
ट्रेलर की शुरुआत आलिया भट्ट जो सत्या के किरदार में हैं से होती है जो सोई हुई होती हैं और फिर फोन की घंटी बजती है. इसके बाद आलिया फोन उठाती हैं और वो जल्दी-जल्दी कहती हुई दिखती हैं अंकुर (वेदांग रैना) तूने कुछ किया, कुछ टच किया कुछ खाया. क्या किसी ने तेरा फोन यूज किया. क्या कबीर ने तेरे फोन से कोई कॉल किए. नहीं..ब्लड सैंपल क्लिन आएगा. तू डर मत. कुछ नहीं होगा. इसके बाद शीबा आलिया से फोन छिन लेती हैं. फिर वेदांग रैना नजर आएत हैं तो विदेश की किसी कोर्ट में हैं और उन्हें पुलिस ने पकड़ा हुआ है वे चिल्लाते हुए दिखते हैं उनसे क्या कहा. उसने क्या कहा.
इसके बाद स्क्रीन पर आलिया नजर आती हैं जो चाकू हाथ में पकड़े हुए कहती हैं कि अगर मैं अपनी हाथ की नस काट लूं तो वो क्या अंकुर से मुझे मिलने देंगे. इसके बाद सामने खड़ा शख्स आलिया से कहता है कि पागलों जैसी बात मत करो चाकू मुझे दो. लेकिन आलिया कहती हैं मैं ड्रामैटिक नहीं बन रही बस मुझे रूल्स बताओ. क्या लाइफ एंड डेथ सिचुएशन में फैमिली मेंबर्स से मिलने देंगे बहुत सिंपल. इसके बाद आलिया एक्शन सीन करती नजर आती हैं. ओवरऑल ट्रेलर में सत्या यानी आलिया अपने भाई अंकुर जो विदेश में ड्रग्स मामले में फंस गया है उसे बचाने के लिए सारी हदें पार करती नजर आती हैं.
ट्रेलर काफी जबरदस्त है और आलिया ने एक बार फिर अपनी एक्टिंग से साबित कर दिया है कि वे कितनी शानदार एक्ट्रेस हैं. ट्रेलर के बाद अब फैंस फिल्म की रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)