VVKWWV Vs Jigra BO Collection Day 13: अब घट रही 'विक्की विद्या' की कमाई, 'जिगरा' का लाखों कमाना भी हो रहा मुश्किल, जानें- कलेक्शन
VVKWWV Vs Jigra BO Collection: ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ और ‘जिगरा’ अब बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती दिख रही हैं. सबसे बुरा हाल आलिया भट्ट की फिल्म का है जो लाखों भी मुश्किल से कमा रही है.
VVKWWV Vs Jigra BO Collection Day 13: सिनेमाघरों में इन दिनों काफी सुस्ती का माहौल है. दशहरे पर रिलीज हुई दो फिल्में ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ और ‘जिगरा’ को सिनेमाघरों में दर्शक नहीं मिल रहे हैं और ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए संघर्ष कर रही हैं. हालांकि राजकुमार राव की ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ से आगे चल रही है. चलिए यहां जानते हैं इन दोनों फिल्मों ने रिलीज के 13वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने 13वें दिन कितना किया कलेक्शन?
राजकुमार राव की इस साल रिलीज हुई स्त्री 2 ने बवाल मचा दिया था और इस फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई की थी. उम्मीद थी कि राजकुमार की ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ भी बॉक्स ऑफिस पर गदर काट देगी हालांकि ऐसा नहीं हुआ. ‘विक्की’ और ‘विद्या’ की सुहागरात की सीडी चोरी होने की कहानी पर बनी इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से मिक्स्ड रिव्यू मिला था बावजूद इसके ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक परफॉर्म कर गई है. 30 करोड़ की लागत से बनी ये फिल्म कमाई में उतार-चढ़ाव के साथ अपनी लागत वसूल कर चुकी है और अब ये मुनाफा कमा कर रही है.
फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने पहले हफ्ते में 27 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे फ्राइडे फिल्म ने 1.4 करोड़, दूसरे शनिवार 2.25 करोड़, दूसरे संडे 2.6 करोड़, दूसरे मंडे 1.15 करोड़ और दूसरे मंगलवार 1.1 करोड़ की कमाई की थी. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 13वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने 13वें दिन 1 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के 13 दिनों की कुल कमाई अब 36.50 करोड़ रुपये हो गई है.
‘जिगरा’ ने 13वें दिन कितनी की कमाई?
‘जिगरा’ का इतना जमकर प्रमोशन किया गया था कि लग रहा था आलिया भट्ट की स्टार पावर ये फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों का दिल जीत लेगी. हालांकि हुआ इसका उल्टा फिल्म को पहले ही दिन दर्शक नहीं मिले और कई जगह तो फिल्म के शो तक कैंसिल करने पड़े थे. फिर वे फिल्म फेक कलेक्शन और कहानी चोरी करने के आरोपों के चलते विवादों में भी फंसी लेकिन इन विवादों का फिलम को कोई फायदा नहीं हुआ. ‘जिगरा’ पहले हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर सुस्त पड़ गई थी और अब दूसरे हफ्ते में तो ये रेंग-रेंग कर आगे बढ़ रही है. 80 करोड़ की लागत में बनी ये फिल्म 30 करोड़ भी नहीं कमा पाई है.
वहीं फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘जिगरा’ के पहले हफ्ते का कलेक्शन 22.45 करोड़ रुपये था. दूसरे फ्राइडे फिल्म ने 1.15 करोड़, दूसरे शनिवार 1.7 करोड़, दूसरे संडे 1.9 करोड़, दूसरे मंडे 60 लाख और दूसरे मंगलवार 55 लाख का बिजनेस किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 13वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जिगरा’ ने रिलीज के 13वें दिन 50 लाख का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘जिगरा’ की कुल कमाई अब 28.85 करोड़ रुपये हो गई है.
यह भी पढ़ें: Singham Again से पहले इन फिल्मों में पुलिस ऑफिसर बनकर सलमान खान दिखा चुके हैं रौब, बॉक्स ऑफिस पर छापे थे पैसे