Jim Sarbh Best Movies And Series: सिनेमा की दुनिया में कई कलाकार ऐसे हैं, जिन्होंने पर्दे पर भले ही छोटी भूमिकाएं निभाई हों, लेकिन उसे उन्होंने इतनी शिद्दत के साथ निभाया है कि किरदार के साथ-साथ फिल्म में जान डाल दी. कुछ ऐसे ही अभिनेता हैं जिम सरभ.
वही जिम सरभ जिन्होंने कभी नीरजा में आतंकी खलील बनकर तो कभी पद्मावत में मलिक काफूर बनकर दिल दहला दिया है. उनके रोल भले ही छोटे रहे हों, लेकिन इन्हीं छोटे-छोटे रोल्स की बदौलत वह चमके हैं. तो चलिए आज हम आपको उनकी कुछ बेहतरीन फिल्में और सीरीज के बारे बताते हैं.
नीरजा
सोनम कपूर की फिल्म नीरजा में आतंकी की भूमिका निभाने के बाद जिम सर्भ को काफी मशहूर हुए थे. दिवंगत नीरजा भनोट पर आधारित और राम माधवानी द्वारा निर्देशित इस बायोपिक में जिम सरभ को पैन एम फ्लाइट 73 को हाईजैक करने वाले आतंकवादी खलील के रूप में दिखाया गया है, जिसका किरदार बहुत खतरनाक है.
पद्मावत
पद्मावत जिम सरभ की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. संजय लीला भंसाली की पद्मावत में मलिक काफूर के रूप में अभिनेता ने शानदार अभिनय किया है. अलाउद्दीन खिलजी के वफादार और रणनीतिक गुलाम के रूप में मलिक काफूर एक अहम किरदार है. जिम के किरदार में वह सब खूबियां दिखाई दी हैं जो कि एक राजा के वफादार में होनी चाहिए.
संजू
राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित संजय दत्त पर आधारित फिल्म संजू में जिम ने जुबिन मिस्त्री की भूमिका निभाई है, जो एक ड्रग पेडलर है. संजय दत्त को नशे की लत में फंसाने में यह अहम भूमिका निभाता है. रणबीर कपूर की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में जिम का किरदार लोगों को खूब पसंद आया है.
मेड इन हेवन
जिम की वेब सीरीज मेड इन हेवन में वह आदिल खन्ना की भूमिका में हैं. यह सीरीज दिल्ली के दो वेडिंग प्लानर्स की जिंदगी की कहानी है. जिम का आदिल के कई कैरेक्टर हैं, जो लॉयल्टी, एम्बिशन और आइडेंटिटी के मुद्दों से जूझ रहा है.
फोटोग्राफ
रितेश बत्रा की फिल्म फोटोग्राफ में जिम एक सपोर्टिंग कैरेक्टर में हैं. जिसका किरदार छोटा है, लेकिन प्रभावशाली है. यह फिल्म एक स्ट्रीट फोटोग्राफर और एक शर्मीले अजनबी के साथ उसके अनोखे बॉन्ड की कहानी बताती है.
रॉकेट बॉयज
रॉकेट बॉयज एक वेब सीरीज है जो डॉ. होमी जे. भाभा और डॉ. विक्रम साराभाई के जीवन पर आधारित है. जिम ने डॉ. होमी जे. भाभा की भूमिका निभाई है. अभय पन्नू द्वारा निर्देशित यह सीरीज देश में वैज्ञानिकों के महान योगदान को श्रद्धांजलि देती है.
यह भी पढ़ें: साउथ का वो एक्टर जिसने 9 साल के करियर में दी सिर्फ 1 हिट फिल्म, फिर भी लेता है करोड़ों की फीस, पहचाना ?