Jim Sarbh Birthday: छोटे-छोटे किरदार निभाकर बड़ा नाम बने जिम सरभ, नेगेटिव किरदारों ने दी पॉजिटिव पहचान
Jim Sarbh: सिनेमा की दुनिया में किरदार काफी मायने रखता है. यही वजह रही कि उन्होंने किरदार पर ही फोकस किया. बात हो रही है जिम सरभ की, जिनका आज बर्थडे है.
Jim Sarbh Unknown Facts: उन्होंने कभी मलिक गफूर बनकर लोगों को डराया तो कभी आतंकी खलील बनकर फैंस का दिल दहला दिया. उनकी भूमिकाएं भले ही छोटी रही हों, लेकिन उनके दमदार अंदाज ने हर किसी को उनका कायल बना दिया. आलम यह है कि वह छोटे-छोटे किरदार निभाकर ही बड़ा नाम बन गए. बात हो रही है जिम सरभ की, जिन्होंने 27 अगस्त 1987 के दिन मुंबई में एक पारसी परिवार में जन्म लिया था. बर्थडे स्पेशल में हम आपको जिम सरभ की जिंदगी के ऐसे किस्सों से रूबरू करा रहे हैं, जो आपने शायद ही सुने होंगे.
दूर-दूर तक नहीं था सिनेमा से कनेक्शन
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जिम सरभ का सिनेमा की दुनिया से दूर-दूर तक कोई कनेक्शन ही नहीं था. वह तो खुद भी मनोविज्ञान की पढ़ाई कर रहे थे. अब सवाल उठता है कि मनोविज्ञान की पढ़ाई करने वाला एक शख्स सिनेमा की दुनिया का इतना दमदार कलाकार कैसे बना? आइए जानते हैं.
तीन साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया चले गए थे जिम
जिम सरभ की मां रिटायर्ड फिजियोथेरेपिस्ट हैं, जबकि उनके पिता पूर्व मास्टर मेरिनर हैं. जब जिम महज तीन साल के थे, उस वक्त उनका परिवार ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गया था. करीब पांच साल तक जिम अमेरिका में ही रहे. जब वह आठ साल के हुए, तब उनका परिवार दोबारा इंडिया आ गया.
रंगमंच की दुनिया में ऐसे हुई एंट्री
जिम की शुरुआती पढ़ाई मुंबई में हुई. वहीं, उन्होंने अमेरिका की एमोरी यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया और मनोविज्ञान की पढ़ाई की. जानकार बताते हैं कि उस दौरान जिम सरभ ने अटलांटा के तौर-तरीके सीखे और करीब एक साल तक बतौर लिटरेचर इंटर्न काम किया. उस दौरान उन्होंने अटलांटा में द शो, ब्रेकअप, टेनिस इन नबलुस और आइस ग्लेन में काम किया. इसके बाद एक बार फिर साल 2012 के दौरान जिम भारत लौट आए.
नीरजा में आतंकी बन जीत लिया दिल
भारत लौटने के बाद जिम ने स्थानीय थिएटर से जुड़ गए, लेकिन बॉलीवुड से उनकी एंट्री राम माधवानी की फिल्म नीरजा से हुई. एयर होस्टेस नीरजा भनोट की जिंदगी पर बनी इस फिल्म में जिम ने खूंखार आतंकी खलील का किरदार निभाया था. इसके बाद वह पद्मावत, राबता और संजू आदि फिल्मों में नजर आए. जिम कई वेब सीरीज स्मोक, मेड इन हेवन और फ्लिप आदि में भी काम कर चुके हैं.