Video: 'ढल गया दिन, हो गई शाम...' के थीम पर जितेन्द्र ने मनाया 76वां बर्थडे, डांस करते हुए काटा केक
बॉलीवुड अभिनेता जितेन्द्र ने अपना 76वां जन्मदिन परिवार और दोस्तों के साथ काफी मस्ती भरे अंदाज में सेलिब्रेट किया.
![Video: 'ढल गया दिन, हो गई शाम...' के थीम पर जितेन्द्र ने मनाया 76वां बर्थडे, डांस करते हुए काटा केक jitendra kapoor celebrates 76th birthday with family and friends see video Video: 'ढल गया दिन, हो गई शाम...' के थीम पर जितेन्द्र ने मनाया 76वां बर्थडे, डांस करते हुए काटा केक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/08150235/Untitled-collage-18.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता जितेन्द्र ने अपना 76वां जन्मदिन परिवार और दोस्तों के साथ काफी मस्ती भरे अंदाज में सेलिब्रेट किया. इस जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. जितेन्द्र का बर्थडे केक काफी स्पेशल था. ये ग्रीन कलर का टेनिस कोर्ट के आकार का केक था. यह केक उनके मशहूर गाना 'ढल गया दिन, हो गई शाम...' के थीम पर बनाया गया था. वीडियो में साफ है कि इस गाने में जैसा उन्होंने डांस किया था, ठीक उसी अंदाज में केक काटते हुए भी नजर आ रहे हैं.
हालांकि बैकग्राउंड म्यूजिक की बात करें तो ये अलग है. पीछे से गाने की आवाज आ रही है. 'बार-बार दिन ये आए...' जिसके जितेन्द्र मस्त होकर डांस कर रहे हैं. डांस करते-करते ही जितेन्द्र ने बीच में केक काट दिया. जितेन्द्र का ये वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट बॉक्स में सभी जितेन्द्र को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
आपको बता दें कि 70-80 के दशक के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र की गिनती बॉलीवुड के सबसे हैंडसम अभिनेताओं में होती है. 'जम्पिंग जैक' के नाम से मशहूर हुए जितेंद्र का नाम वैसे तो हेमा मालिनी, श्रीदेवी, जया प्रदा जैसी अभिनेत्रियों से साथ जुड़ चुका है. लेकिन उन्होंने 18 अक्टूबर, 1974 को अपनी बचपन की दोस्त शोभा कपूर के साथ शादी कर ली थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)