सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ गई है. लोगों ने आरोप लगाया कि इसी की वजह से सुशांत सिंह को काम नहीं मिल रहा था, जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया. लेकिन एक्टर जितेंद्र कुमार का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री को दोष देना किसी के लिए भी उचित नहीं है.


जितेंद्र कुमार ने कहा, 'सबसे पहले बात, यह बहुत दुखदायी और हैरानजनक है. यह फिल्म इंडस्ट्री के बारे में नहीं हैं, यह हर जगह की समस्या है. मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री बाकी सबसे ज्यादा दृश्यमान और उजागर दिखाई देती है, इसलिए यह वहां से बाहर है. लेकिन समस्या हर इंडस्ट्री में है.' उन्होंने कहा कि लेकिन दुख होता है अगर लोगों के साथ ऐसा होता है और इसके बाद वह कठिन कदम उठाता है.


जितेंद्र कुमार ने कहा कि इस तरह की तकलीफ से निकलने के लिए क्या करना चाहिए. उन्होंने कहा,'यह चेतावनी है. इंडस्ट्री में, हम सभी को एक-दूसरे की केयर करनी चाहिए. अगर किसी मामले में, अगर हम कुछ बुरा या गलत महसूस कर रहे हैं, हमें इसे शेयर करना चाहिए. यह सब संबंध और जुड़ाव के बारे में है. सामान्य तौर पर हम बहुत सारी चीजों को नकार देते हैं. हम परिवार, दोस्त या भाई-बहनों से बात नहीं करते. हमें ये सब करना चाहिए.'


यहां देखिए जितेंद्र कुमार का इंस्टाग्राम पोस्ट-





जितेंद्र कुमार ने कहा कि मेंटल हेल्थ पर ध्यान देना प्राथमिक चीज है, जबकि सक्सेस और पैसा इसके बाद आते हैं. उन्होंने कहा, 'स्वास्थ्य पहले आता है, शारीरिक और मानसिक दोनों. आपकी लाइप में लोगों का जुड़ना बहुत ही जरूरी है और अपने आप को खुश रखें. लोगों की मदद करें और खुद की मदद करें.'


अभिनव कश्यप ने Being Human पर लगाया मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप, अरबाज खान ने दिया ये जवाब


'कबीर सिंह' की रिलीज को पूरा हुआ एक साल, शाहिद कपूर ने लिखा दिल को छू लेने वाला ये पोस्ट