बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना फिल्म जगत में अपने अलग किरदार और फिल्म सेलेक्शन के लिए जाने जाते हैं. इसी क्रम में आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना एक 'गे' का किरदार निभाते नजर आएंगे. वहीं अभिनेता जितेंद्र कुमार भी फिल्म में मुख्य भूमिका में होंगे. फिल्म में एक सीन के दौरान आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार ने एक दूसरे को किस किया है. फिल्म में आयुष्मान के साथ तालमेल पर बात करते हुए जितेन्द्र कहते हैं कि वो और आयुष्मान दोनों ही संगीत प्रेमी हैं. जिससे उन्हें लगा कि वो उनके साथ सहज महसूस करेंगे.


फिल्म के दौरान किस के बारे में बात करते हुए जितेंद्र ने बताया कि वो एक आरक्षित व्यक्ति हैं, लेकिन आयुष्मान ने मुझे फिल्म के दौरान सहज होने में काफी मदद की. जितेन्द्र का कहना है कि आयुष्मान के साथ काम करना बैहद आसान है और उनका व्यवहार काफी दोस्ताना है.





आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' ट्रेलर आउट होने के बाद से ही चर्चा में है. फिल्म में आयुष्मान की एक्टिंग से लेकर उनके लिप-लॉक सीन की हर कोई बात कर रहा है. वहीं जितेंद्र की बात की जाए तो करें तो उन्होनें श्वेता त्रिपाठी के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. वहीं मुंबई मिरर से बातचीत के दौरान उन्होनें बताया की फिल्म का प्रस्ताव आने के दो महीने बाद उन्होंने निर्देशक हितेश केवले से मुलाकात की थी.


Jawaani Janeman Critics Review: कॉमेडी के तड़के के साथ जबरदस्त रोमांस करते दिखे सैफ, मजेदार है फिल्म


जितेन्द्र आगे कहते हैं कि फिल्म को लेकर उन्होनें महसूस किया कि फिल्म में आज के समय में परिवारों को समलैंगिक जोड़ी के बारे में समझाना है. जितेंद्र कहते हैं कि वो फिल्म का हिस्सा बनना चाहते थे. जितेंद्र के अनुसार आयुष्मान और वो दोनों ही संगीत प्रेमी हैं और उन्हें लगा कि वे इस पर उनके बीच अच्छा सामांजस्य बन जाएगा. लेकिन बाद में उन्हें महसूस हुआ कि आयुष्मान के आगे वह संगीत के बारे में कुछ नहीं जानता था. वहीं जितेंद्र का कहना है कि आयुष्मान उनसे तब प्रभावित हुए जब उन्होंने मलयालम फिल्म 'कुंभलंगी नाइट्स' से परिचित कराया.


सड़क दुर्घटना में घायल हुईं शबाना आजमी की सेहत में सुधार, जल्द होंगी डिस्चार्ज


फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का निर्देशन आंनद एल राय कर रहे हैं. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 21 फरवरी को रिलीज किया जाएगा. आयुष्मान के अलावा इस फिल्म में नीना गुप्ता, गजराज राव, मानवी गगरू और मनुऋषि चड्ढा भी हैं.