ज्वेलरी सप्लायर से बना बॉडी डबल, दी 121 हिट फिल्में, अब 1500 करोड़ का मालिक है ये एक्टर
Guess Who: बॉलीवुड का ये एक्टर कभी ज्वेलरी सप्लाय करता था तो कभी बॉडी डबल के रूप में भी काम किया. हालांकि अब इसके पास 1500 करोड़ से भी ज्यादा की नेटवर्थ है.
Guess Who: आज हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसे बेहतरीन एक्टर के बारे में बताएंगे जो कभी ज्वेलरी सप्लाई करने का काम करता था. बाद में इसने फिल्मों के लिए बतौर बॉडी डबल भी काम किया. जल्द ही इस एक्टर ने हिंदी सिनेमा में भी एंट्री ले ली और अपने करियर में 121 हिट फिल्में दी.
70 और 80 के दशक में इस एक्टर ने खूब नाम कमाया. इसने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया. कभी जूनियर आर्टिस्ट के रुप में काम करने वाला ये एक्टर आगे जाकर स्टार बना. अब इसके पास करोड़ों की दौलत हैं. चलिए जानते हैं कि आखिर ये एक्टर हैं कौन.
पिता के बिजनेस में मदद करते थे जितेंद्र
View this post on Instagram
यहां बात हो रही है दिग्गज एक्टर जितेंद्र की. 82 वर्षीय जितेंद्र का जन्म 7 अप्रैल 1942 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था. उनके पिता ज्वेलरी से जुड़ा बिजनेस करते थे. एक्टर भी अपने पिता की इस काम में मदद करते थे और वे ज्वेलरी सप्लाई करते थे.
बतौर बॉडी डबल हुई फिल्मों में शुरुआत
ज्वेलरी सप्लाई करने के दौरान एक दिन जितेंद्र की मुलाकात फिल्ममेकर वी शांताराम से से हुई. इसके बाद शांताराम की फिल्म में जितेंद्र ने हीरोइन के बॉडी डबल के रुप में काम किया. जितेंद्र ने कपिल शर्मा के शो पर एक किस्सा सुनाते हुए कहा था कि, 'मैं फिल्म 'सेहरा' की शूटिंग के दौरान जूनियर आर्टिस्ट था. मुझे शांताराम जी की चमचागिरी करनी पड़ती थी, मैं उस वक्त कुछ भी करने को तैयार था. तो एक दिन बीकानेर में शूटिंग के वक्त हीरोइन संध्या जी की कोई बॉडी डबल नहीं मिल रही थी. शांताराम जी ने मुझे संध्या जी का बॉडी डबल बना दिया और इस तरह मेरी फिल्मों में एंट्री हुई.'
दी 121 हिट फिल्में, लेकिन कभी नहीं मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
जितेंद्र ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में काम किया. जितेंद्र ने 'परिचय', 'मवाली', 'तोहफा', 'हिम्मतवाला' और 'कारवां' सहित करीब 121 हिट फिल्में दी थी. हालांकि 100 से ज्यादा हिट फिल्में देने के बावजूद जितेंद्र को कभी बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नहीं नवाजा गया.
अब हैं 1512 करोड़ की नेटवर्थ
जितेंद्र की गिनती बॉलीवुड के सबसे दौलतमंद एक्टर्स में होती हैं. आखिरी बार वे 2001 में आई फिल्म 'कुछ तो है' में नजर आए थे. कभी बॉडी डबल के रुप में काम करने वाले जितेंद्र आज करोड़ों के मालिक हैं. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर की टोटल नेटवर्थ 1512 करोड़ रुपये है.