(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दीपिका के JNU प्रोटेस्ट से चुपचाप लौटने पर आईशी घोष बोलीं- जब आप उस पोज़िशन पर हैं, तो बोलना चाहिए था
दीपिका पादुकोण के प्रदर्शन में शामिल होते ही ट्विटर पर उनके खिलाफ और समर्थन में हैशटैग ट्रेंड करने लगा. प्रोटेस्ट में शामिल होने वाली दीपिका ने वहां कुछ कहा नहीं और चुपचाप कुछ देर में वापस लौट गईं.
नई दिल्ली: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मंगलवार देर शाम जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी पहुंची और छात्रों पर हुए हमले के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं. दीपिका कुछ देर तक वहां चुपचाप खड़ी रहीं, लेकिन उन्होंने प्रदर्शन में किसी से बात नहीं की और वापस लौट गईं. प्रदर्शन में दीपिका के किसी से बात नहीं करने पर जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष आईशी घोष ने उन्हें नसीहत दी है.
आईशी घोष ने कहा, "जब आप उस पोज़िशन पर हैं तो आपको ज़रूर बोलना चाहिए." बता दें कि दीपिका ने वहां किसी से बात तो नहीं की, लेकिन आईशी घोष से हाथ जोड़कर मुलाकात ज़रूर की.
#WATCH Delhi: Deepika Padukone greets Jawaharlal Nehru University Student Union (JNUSU) President Aishe Ghosh at the university, during protest against #JNUViolence. (earlier visuals) pic.twitter.com/aFzIF10HI2
— ANI (@ANI) January 7, 2020
आज जब दीपिका जेएनयू प्रदर्शन में पहुंची तो उस वक्त जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार का भाषण चल रहा था. दीपिका की मौजूदगी में कन्हैया कुमार ने भाषण दिया और आज़ादी के नारे भी लगाए. इस दौरान दीपिका चुपचाप गंभीर मुद्रा में भीड़ में खड़ी रहीं. काफी देर वहां रहने के बाद दीपिका गाड़ी में बैठकर वहां से चली गईं.
दीपिका के प्रदर्शन में शामिल होते ही ट्विटर पर उनके खिलाफ और समर्थन में हैशटैग ट्रेंड करने लगा. अभी जिस वक्त खबर लिखी जा रही है ट्विटर पर #boycottchhapaak पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. इसके साथ ही #ISupportDeepika भी दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.
गौरतलब है कि रविवार शाम करीब पौने 7 बजे साबरमती हॉस्टल के बाहर 200 लोगों की भीड़ इक्कठा हुई. सभी ने अपना मुंह कपड़े से ढका हुआ था. कुछ ने सर पर हेलमेट भी पहना हुआ था. हाथों में डंडे थे. भीड़ में कई लड़कियां भी मौजूद थीं. इन नकाबपोश बदमाशों ने हॉस्टल में घुसकर तोड़फोड़ की और कई छात्रों को लाठी डंडों से जमकर पीटा. इस मामले में दिल्ली पुलिस पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि पुलिस ने अब मामला दर्ज कर लिया है. इसकी जांच क्राइम ब्राइंच कर रही है.
आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण अपनी अपकमिंगग फिल्म 'छपाक' के प्रमोशन को लेकर इस वक्त दिल्ली में हैं. उनकी फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म का निर्देशक मेघना गुलज़ार ने किया है. इसमें दीपिका के साथ विक्रांत मेसी नज़र आएंगे.
JNU पहुंचकर चुपचाप खड़ी कन्हैया के नारों को सुनती रहीं दीपिका पादुकोण, सामने आईं हैं ये तस्वीरें
कन्हैया के आज़ादी के नारों के बीच JNU पहुंची दीपिका पादुकोण, घायल छात्रसंघ अध्यक्ष आईशी घोष से की