नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने जेएनयू में नकाबपोशों द्वारा किए गए हमले पर गुस्सा ज़ाहिर किया है. सुनील शेट्टी ने कहा है कि मैं किसी भी धर्म का हो सकता हूं या मैं किसी भी राजनीतिक पार्टी का हो सकता हूं, लेकिन मुझे कोई हक नहीं कि मैं शिक्षा के मंदिर में जाकर छात्रों पर हमला करूं.
सुनील शेट्टी ने स्पॉटबॉय वेबसाइट से बात करते हुए जेएनयू में जो कुछ भी हुआ उस पर खुलकर अपनी राय ज़ाहिर की. उन्होंने कहा, "जेएनयू में जो हुआ वो पूरी तरह से भयानक है. मैं हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई कोई भी हो सकता हूं. मैं बीजेपी, कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना किसी भी पार्टी से हो सकता हूं, लेकिन मुझे कोई हक नहीं कि मैं शिक्षा के मंदिर में जाकर बच्चों को मारूं."
सुनील शेट्टी ने आगे कहा, "पीटा वो भी मास्क पहनकर. अगर अपने आप को मर्द बोलते हो तो खुलेआम घूमना चाहिए न सब को. किसी भी पार्टी ने ये किया हो. ये जो भी है. मैं इसके पीछे की राजनीति नहीं जानता, लेकिन ये सही नहीं है. हम छात्रों को नहीं मार सकते."
सुनील शेट्टी ने ये भी कहा कि कभी कभी कुछ छात्र, जो हो सकता है छात्र न हों, हो सकता है वो प्रोटेस्टर हों. वो फ्री कश्मीर के साइन दिखाते हैं. उन्होंने कहा, "कश्मीर हमारा था, हमारा है. कश्मीरी हमारे हैं. और हम कश्मीरी हैं. तो मुझे लगता है कि ये चीज़े बिल्कुल साफ होनी चाहिए.
आपको बता दें कि रविवार को जवाहरलाल यूनिवर्सिटी में कई नकाबपोश बदमाशों ने घुसकर छात्रों और शिक्षकों को पीटा था, जिसमें करीब 34 छात्र घायल हो गए थे. इस हमले में जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आईशी घोष को भी गंभीर चोट आई थी.
जेएनयू मामले में पुलिस को 11 शिकायतें मिलीं, कैंपस में स्थिति नियंत्रण में
दीपिका के JNU जाने पर ABVP ने कहा- उन्हें राजनीति करनी है, तो वो राजनीति में सामने से आएं