Jogi Teaser: Diljit Dosanjh की 'जोगी' का टीजर रिलीज, दिखी दिल्ली में 1984 में हुए सिख दंगों की दर्दनाक तस्वीर
Jogi Teaser: मुख्य भूमिका में दिलजीत दोसांझ अभिनीत जोगी का टीज़र शनिवार को रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में दिलजीत एक युवा सिख व्यक्ति के किरदार में नजर आ रहे हैं.
![Jogi Teaser: Diljit Dosanjh की 'जोगी' का टीजर रिलीज, दिखी दिल्ली में 1984 में हुए सिख दंगों की दर्दनाक तस्वीर Jogi Teaser: Diljit Dosanjh as Jogi vows to stand by his family, friends amid 1984 riots in Delhi Jogi Teaser: Diljit Dosanjh की 'जोगी' का टीजर रिलीज, दिखी दिल्ली में 1984 में हुए सिख दंगों की दर्दनाक तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/20/f5d2062f54b6e335390f4a0637e3728a1660975553380368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jogi Teaser: मुख्य भूमिका में दिलजीत दोसांझ अभिनीत जोगी का टीज़र शनिवार को रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में दिलजीत एक युवा सिख व्यक्ति के किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी एक ऐसे सिख की है जो साल 1984 में दिल्ली में हुए सिख दंगों में फंस जाता है. मुश्किल समय और घातक दंगों के बीच उस युवक के साहस और पराक्रम की कहानी निर्देशक अली अब्बास जफर की जोगी में दर्शकों को दिखाने वाले हैं.
सिख युवक कहानी है 'जोगी'
फिल्म की पहली झलक कल सोशल मीडिया पर जारी की गई थी और इसमें दिलजीत को जोगी के रूप में दिखाया गया था, एक ऐसा व्यक्ति जो अपने परिवार और दोस्तों के साथ खड़ा रहता है, चाहे कुछ भी हो. शनिवार को, टीज़र रिलीज कर दिया गया और इसने 1984 में हुए दुखद दंगों से ठीक पहले दिल्ली में अपने परिवार के साथ जोगी की खुशहाल दुनिया की एक झलक दी. चाहे कुछ भी हो जाए उनकी रक्षा करें. टीजर को शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा, "देखिए जोगी का हौंसला, जोगी की हिम्मत, और जोगी की दोस्ती. जोगी, 16 सितंबर को केवल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी."
Emergency: कंगना रनौत की फिल्म में हुई महिमा चौधरी की एंट्री, इस अहम किरदार में आएंगी नजर
आप भी देखें टीजर
1984 साल क्यों हैं दिलजीत के लिए खास?
फिल्म सितंबर में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करने के लिए पूरी तरह तैयार है. हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में दिलजीत ने फिल्म जोगी के बारे में बात की और कहा कि यह विषय उनके दिल के बेहद करीब है. उन्होंने कहा, "मेरे जन्म का वर्ष 1984 है. मैं वास्तविक जीवन के अनुभवों और दंगों और युग के बारे में कहानियों के बारे में सुनकर बड़ा हुआ हूं. वास्तव में, मैंने कुछ समय पहले एक पंजाबी फिल्म, पंजाब 1984 भी बनाई थी, जो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीती थी. इसलिए, विषय मेरे लिए वास्तव में महत्वपूर्ण है, और अली सर ने सही कहानी चुनी है."
बताया जा रहा है कि फिल्म को COVID 19 महामारी के दौरान शूट किया गया था और दिलजीत ने उसी चैट में खुलासा किया कि ओटीटी पर इसका प्रीमियर एक सही कदम है क्योंकि यह ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी. फिल्म में कुमुद मिश्रा, अमायरा दस्तूर, मोहम्मद जीशान अय्यूब और हितेन तेजवानी भी हैं. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 16 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
Munawar Faruqui को धमकी देने वाले BJP MLA को किया गया नजरबंद, जानें क्या है पूरा मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)