Jogi Trailer: दमदार है Diljit Dosanjh की 'जोगी' का ट्रेलर, 1984 दंगों की दिखी रूह कंपा देने वाली तस्वीर
Jogi Trailer: दिलजीत दोसांझ स्टारर नेटफ्लिक्स की फिल्म जोगी का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. कुल 2 मिनट 12 सेकेंड का ये ट्रेलर दर्शकों को इतिहास के ऐसे काले अध्याय की झलक दिखाता है.
Jogi Trailer: दिलजीत दोसांझ स्टारर नेटफ्लिक्स की फिल्म जोगी का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. कुल 2 मिनट 12 सेकेंड का ये ट्रेलर दर्शकों को इतिहास के ऐसे काले अध्याय की झलक दिखाता है, जो मानवता को शर्मसार कर देने वाला है. फिल्म में 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों की कहानी को दिखाया गया है. फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है और इसकी शुरुआत के 30 सेकेंड में ही उस दौरान का रूह कंपा देने वाला डर महसूस किया जा सकता है.
कैसा है फिल्म जोगी का ट्रेलर
ट्रेलर की शुरुआत में जोगी (दिलजीत जोसांझ) का एक हंसता खेलता परिवार दिखाई देता है और उसके बाद दिल्ली में दंगों की आग भड़क जाती है. कैसे दंगों की आग ने एक नहीं बल्कि हजारों परिवारों की खुशियों को कुछ ही दिनों में जलाकर खाक कर दिया. ट्रेलर में सिख विरोधी दंगों के दौरान सिखों को किस दर्द से गुजरना पड़ा था, कैसे उन्हें छिप-छिप कर यहां तक कि अपने केश कटवाकर अपनी जान बचानी पड़ी.. ये सब आपको ट्रेलर में दिख रहा है. ट्रेलर में सिर्फ सिख ही नहीं बल्कि पुलिसवालों के स्ट्रगल को भी दिखाया गया है. कैसे रक्षसी भीड़ के आगे पुलिस (जिशान अय्युब) भी बेबस नजर आ रहे हैं.
इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए दंगे
1984 के सिख विरोधी दंगों में प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की उनके सिख अंगरक्षकों द्वारा हत्या कर दी गई थी, और इसके परिणामस्वरूप देशभर में हजारों सिखों की मौत हुई थी, लेकिन राजधानी दिल्ली में इसका सबसे भयावह रूप दिखा था. दंगों को पहले 2014 की 'पंजाब 1984' में फिल्म पर चित्रित किया गया था, जिसमें दिलजीत थे, और '31 अक्टूबर' में वीर दास ने अभिनय किया था. विवादास्पद अमेज़ॅन प्राइम वीडियो श्रृंखला 'तांडव' के बाद, सैफ अली खान अभिनीत यह जफर की दूसरी बड़ी स्ट्रीमिंग परियोजना है.
स्टारकास्ट
'जोगी' में दिलजीत दोसांज मेनलीड में और उनके साथ मोहम्मद जीशान अय्यूब, कुमुद मिश्रा, हितेन तेजवानी, अमायरा दस्तूर और परेश पाहूजा भी हैं. जोगी 16 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. मुख्य रूप से एक गायक, दिलजीत की सबसे लोकप्रिय हिंदी भाषा की फिल्में शायद 'उड़ता पंजाब' और 'गुड न्यूज' हैं. उन्हें आखिरी बार पंजाबी भाषा की कॉमेडी फिल्म 'होंसला रख' में देखा गया था.
Katrina Kaif और Vicky Kaushal को एक साथ ऑनस्क्रीन जल्द देख सकेंगे फैंस, कपल ने साथ में किया शूट