Jogira Sara Ra Ra BO Collection: पहले दिन ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म का हुआ बुरा हाल, किया इतना कलेक्शन
Jogira Sara Ra Ra: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म जोगीरा सारा रा रा का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुका है. ये फिल्म ओपनिंग डे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.
![Jogira Sara Ra Ra BO Collection: पहले दिन ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म का हुआ बुरा हाल, किया इतना कलेक्शन Jogira Sara Ra Ra BO Collection day 1 nawazuddin siddiqui neha sharma movie opening day Jogira Sara Ra Ra BO Collection: पहले दिन ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म का हुआ बुरा हाल, किया इतना कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/27/59b4b73f3f35925af7622c3a0118396e1685176228979355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jogira Sara Ra Ra BO Collection Day 1: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म जोगीरा सारा रा रा शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है. नवाज के साथ इस फिल्म में नेहा शर्मा लीड रोल में नजर आईं हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस फिल्म का भी ऑडियन्स का इंतजार है. फिल्म से काफी उम्मीदें की जा रही थीं. मगर नवाज की ये फिल्म लोगों को शायद पसंद नहीं आ रही है. ऐसा फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर कहा जा सकता है. जी हां जोगीरा सारा रा रा का ओपनिंग डे का कलेक्शन सामने आ गया है. जो काफी निराश करने वाला है.
जोगीरा सारा रा रा को मिक्स रिव्यू मिले हैं. क्रिटिक और ऑडियन्स दोनों ने ही फिल्म को कुछ खास नहीं बताया है. जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर साफ देखने को मिल रहा है. फिल्म विद्युत जामवाल की फिल्म का ओपनिंग डे का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है.
पहले दिन किया इतना बिजनेस
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 40 लाख का बिजनेस किया है. हालांकि ये कलेक्शन वीकेंड पर बढ़ने की उम्मीद की जा रही है. लेकिन अगर कलेक्शन ऐसा ही रहा तो फिल्म को अपना बजट भी पूरा करने में मुश्किल हो सकती है.
ये है कहानी
फिल्म जोगीरा सारा रा रा की बात करें तो ये फिल्म जुगाड़ पर बेस्ड है. नवाज फिल्म में एक शादी करवाने वाली इवेंट कंपनी के मालिक हैं जो अपनी जुगाड़ के लिए फेमस हैं. उनकी मुलाकात फिर नेहा शर्मा से होती है जो शादी नहीं करना चाहती हैं. इस तरह से ये रोमांटिक ड्रामा शुरू होता है. मगर ये जुगाड़ लोगों को सिनेमाघरों तक नहीं खींच पा रही है. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो नवाज और नेहा के साथ फिल्म में संजय मिश्रा, महाअक्षय चक्रवर्ती, जरीना वहाब अबम किरदार निभाते नजर आए हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)