Jogira Sara Ra Ra BO Collection: नवाजुद्दीन की फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ बुरी तरह हुई फ्लॉप, 5वें दिन महज इतनी की कमाई
Jogira Sara Ra Ra Box Office Collection: नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा स्टारर 'जोगीरा सारा रा रा' का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है. फिल्म को रिलीज हुए पांच दिन हो चुके हैं और इसका कलेक्शन बेहद कम है.
Jogira Sara Ra Ra Day 5 Collection:नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा की फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही बेहद खराब परफॉर्म कर रहीह और ये एक बड़ी डिजास्टर साबित हुई है. फिल्म को सिनेमाघरों में ऑडियंस नसीब नहीं हो रही है.चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है.
‘जोगीरा सारा रा रा’ ने पांचवें दिन कितनी कमाई की?
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा की ‘जोगीरा सारा रा रा’ 26 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को क्रिटिक्स से मिक्सड रिव्यू मिला था. वहीं ऑडियंस ने नवाज की इस फिल्म को पूरी तरह नकार दिया है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इसने पहले दिन सिर्फ 50 लाख रुपये की कमाई की थी. तब से फिल्म के कमाई में हर दिन गिरावट ही आई है. इसी के साथ अब‘जोगीरा सारा रा रा’ के पांचवें दिन की कमाई के अनुमानित आंकड़े भी आ गए हैं.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘जोगीरा सारा रा रा’ ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार को 32 लाख की अनुमानित कमाई की है. जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन महज 1.83 करोड़ रुपये हो पाया है.
‘जोगीरा सारा रा रा’ में नेहा और नवाज ने प्ले किया है लीड रोल
‘जोगीरा सारा रा रा’ में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा लीड रोल में है. इसे टचवुड मल्टीमीडिया क्रिएशंस के नईम ए सिद्दीकी ने प्रोड्यूस किया है. इसके क्रिएटिव मेकर किरण श्याम श्रॉफ हैं. कुशन नंदी द्वारा निर्देशित फैमिली कॉमेडी में संजय मिश्रा और महाअक्षय चक्रवर्ती ने भी अहम रोल प्ले किया है. कुशन और नवाज़ुद्दीन ने पहले बाबूमोशाय बंदूकबाज़ (2020) में साथ काम किया था.
‘जोगीरा सारा रा रा’ की क्या है कहानी
फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें नवाज एक वेडिंग इवेंट कंपनी के मालिक का रोल प्ले किया है जो अपने जुगाड़ के लिए काफी फेमस हैं. इसी बीच नवाज की मुलाकात नेहा शर्मा से होती है और फिर फिल्म रोमांटिक ट्रैक शुरू होता है. इस दौरान कई दिलचस्प वाकये देखने को मिलते हैं तो गुदगुदाते हैं. हालांकि ऑडियंस ने नवाज की इस फिल्म को नकार दिया है.