Jogira Sara Ra Ra Box Office Collection: चौथे दिन औंधे मुंह गिरी Nawazuddin और Neha की फिल्म, जानिए कितनी की कमाई
Jogira Sara Ra Ra Box Office Collwction: नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा की फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है. फिल्म वीकेंड पर भी 2 करोड़ का आकंड़ा पार नहीं कर पाई.
Jogira Sara Ra Ra Day 4 Collection: नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) का नाम बॉलीवुड के उम्दा एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है. बावजूद इसके एक्टर की हालिया रिलीज फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' (Jogira Sara Ra Ra) वीकेंड पर औंधे मुंह गिरते हुए नजर आई है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा (Neha Sharma) की ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म रिलीज के चार दिनों बाद 2 करोड़ रुपए का कलेक्शन भी नहीं कर पाई है.
चौथे दिन फिल्म ने की इतनी कमाई
'जोगीरा सारा रा रा' में पहली बार दर्शकों को नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नेहा शर्मा की जोड़ी देखने को मिली थी. दोनों की फिल्म 26 मई को रिलीज हुई थी. जिसे दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. साथ ही IMDb पर फिल्म को 10 में 7 रेटिंग मिल रही है. वहीं कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पहले दिन महज 40 लाख रुपए का बिजनेस किया था. वहीं चौथी दिन यानि 29 मई को फिल्म ने कथित तौर पर सिर्फ 32 लाख रुपये की कमाई की है. जिसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 1.83 करोड़ रुपए है.
View this post on Instagram
ये है फिल्म की पूरी कहानी
फिल्म की कहानी की बात करें तो ‘जोगीरा सारा रा रा’ में नवाज एक शादी करवाने वाली इवेंट कंपनी के मालिक बने हैं जो अपने जुगाड़ के लिए काफी फेमस होते हैं. इसी दौरान नवाज की मुलाकात नेहा शर्मा से होती है. जिसके बाद स्टोरी आगे बढ़ती है और फिल्म में दोनों का रोमांटिक ड्रामा शुरू होता है. फिल्म में कई चीजें दिलचस्प देखने को मिली. लेकिन फिर भी नवाज की ये फिल्म दर्शकों के दिलों तक नहीं पहुंच पाई. जिसे देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक्टर की ये फिल्म फ्लॉप कैटेगरी में शामिल होने वाली है.
बता दें कि फिल्म में नवाज और नेहा के अलावा संजय मिश्रा, महाअक्षय चक्रवर्ती, जरीना वहाब भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आए हैं.
यह भी पढ़ें-